January 5, 2025

What is view ? And its importants | View क्या है ?और इसके महत्व

View कई tables से मिलकर बना होता है,टेबल में आप data  insert, update ,delete commend उपयोग में ला सकते हैं,लेकिन व्यू केवल data को आसान तरीके से प्रस्तुत करने का तरीका है,आज जानते हैं, View kay hai और इसका importants 

                  Table 1    Table2    Table3   =  व्यू
                A1  B1  C1A2  B2  C2 A3  B3  C3
                                                 View
                            A1,  B1,  C1 ,   A2,  B2,  C2,  A3,  B3,  C3
व्यू

View क्या है ? | What is view in Hindi

Complex database queries को. आसान रूप में. प्रस्तुत करने की विधि को View कहते हैं,उदाहरण  से आप इसे ऐसे समझ सकते हैं, जैसे आपके पास 5 टेबलओं का रिकॉर्ड है, जिसके लिए आपको कोई रिपोर्ट बनानी है,तब आप उसका एक आसान सा व्यू  बनाकर Report को जनरेट कर सकते हैं |

What is difference between व्यू and table in Hindi

व्यू और table में सबसे महत्वपूर्ण. difference  यह है,कि Table  बनाने के लिए आपको database schema generate करना पड़ता है,जो आपके डेटाबेस में हमेशा सुरक्षित रहता है,जबकि व्यू डायनॉमिकली क्रिएट होता है,और कई टेबलओं का समूह होता है,इसे आप virtual table भी कह सकते हैं| 

How to create view in Hindi | व्यू कैसे बनाएं हिंदी में

database व्यू create करना बिल्कुल आसान है,इसे आप एक Query से आसानी से समझ सकते हैं :-

complex query

SELECT room,
floor1,
money_sent,
() AS room_view,
Bath_room,

FROM table_rooms c
JOIN house_table a
ON a.room_id = c.house_id

इस complex query को आप. Database view में create कर इससे. Room की डिटेल. आसानी से पा सकते हैं.

simple query

SELECT house,
room_view
FROM house_table

Importance of view in Hindi | हिंदी में व्यू का महत्व

3  पॉइंट से आप भी व्यू की  इंपॉर्टेंस को आसानी से समझ सकते हैं :-

  •  व्यू बनाने में आप कई tables का उपयोग कर सकते हैं,और उसे आसान ढंग से report  के रूप में प्रस्तुत कर सकते हैं |
  •  व्यू में कम database space का उपयोग होता है,जबकि टेबल ज्यादा स्पेस कैप्चर करता है |
  • कई database tables से मिलकर व्यू बनता है, जोकि समझने में आसान होता है |

आज की पोस्ट में हमने क्या सीखा

दोस्तों आज हमने database view के बारे में जाना क्या इंपोर्टेंस है ,और यह क्या होता है ? के बारे में जानकारी प्राप्त की |

Manish Tiwari

नमस्कार दोस्तों , मैं मनीष तिवारी positivehindi.com का technical writer और फाउंडर हूं,एजुकेशन की बात करें, तो मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (Information technology) में इंजीनियरिंग ग्रैजुएट हूं,साथ ही मै एसबीआई लाइफ कंसलटेंट भी हूं,मुझे Microsoft technologies , MVC Technologies,SQL Server,HTML,E Governance Project,Crystal Report, Microsoft Reports में काम करने का अनुभव है,मुझे नई नई टेक्नोलॉजी संबंधित चीजों को सीखने और दूसरे को सिखाने में अच्छा लगता है |आप मेरे ब्लॉग में आए इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !

View all posts by Manish Tiwari →