January 6, 2025

ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है कितने प्रकार के होते हैं| What is operating system and its types

आज कल कोई भी कार्य हो बिना कंप्यूटर और मोबाइल के संभव नहीं है,चाहे ऑनलाइन एग्जाम्स हो या नॉर्मल लाइफ के वर्क जैसे बिजली का बिल जमा करना या मॉल में  सामान परचेसिंग करना यह बिना कंप्यूटर के संभव नहीं है यह सभी कंप्यूटर एक system software जिसे हम ऑपरेटिंग सिस्टम के नाम से जानते हैं,पर कार्य करता है,आज की पोस्ट में हम जानते हैं, कि ऑपरेटिंग सिस्टम क्या होता है? कितने प्रकार के होते हैं ?और इन की क्या-क्या विशेषताएं हैं ?

ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है (What is operating system)

अक्सर हम computer में keyboard द्वारा कोई भी latter type करते हैं,जिसे computer की भाषा में input कहा जाता है,और उसके फल स्वरुप जो हमें print out या latter प्राप्त होता है, जिसे output कहा जाता है | input औरoutput के बीच में जो mechanism computer को operat  करती है,और  memory allocate करती है,जिसे कंप्यूटर की भाषा में operating system करते हैं,जो कि एक तरह का system software है,आजकल सबसे प्रचलित operating system जो हमारे desktop में use होता है, Microsoft windows  है |

What is operating system and its types
operating system

ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रकार(Types  of  operating  system)

a) Single-tasking

अगर आप कोई document print  करते हैं, OR  image download करते हैं  इस  process को  हम single tasking operating system  करते  हैं | इसमें user भी single होता है,इसका सबसे अच्छा उदाहरण MSDOS जिसे  Microsoft  ने  बनाया  है , Single-tasking /Single-user operating system  का बहुत अच्छा उदाहरण है,और memory space  use भी बहुत कम होता  है |

b) Multi – tasking

अगर user एक से ज्यादा  है,और  single network sarver का use कर  रहे हो और print command एक से ज्यादा user दे पाएं  ऐसे ऑपरेटिंग सिस्टम को multi tasking multi user operating system कहते हैं,इसका सबसे अच्छा उदाहरण Solaris and Linux  है| इसका use करने से हमारे समय की बचत होती है,और multaiple task  हम  कर सकते हैं  |

c)Distributed operating system

अगर आपका application local area network (LAN) द्वारा विभिन्न computers में run कर रहा है,जो कि एक communications द्वारा  एक  दूसरे से जुड़े हुए हैं ,इस तरह के system में जो ऑपरेटिंग सिस्टम use  होता  है,उसे हम disribued operaing system करते हैं | इसके उदाहरण  IRIX , Solaris इसका use करने से हम अपने resources को एक से अधिक computers में आसानी से share कर सकते हैं,और communication कर सकते हैं |

ऑपरेटिंग सिस्टम का इतिहास (History of operating system)

Operating system के इतिहास के बारे में जाने तो पहला computer 1940 में आया जो बिना ऑपरेटिंग सिस्टम के कार्य करता था, जिसका उपयोग  गणित की समस्याएं हल करने में किया जाता था | जिसके लिए ऑपरेटिंग सिस्टम की कोई जरूरत नहीं थी,1950 में पहला operating system आया जिसका नाम GMOS था,जिसको General Motors ने IBM machine के लिए बनाया था, जो operating system आज  हम देख पा रहे हैं Fourth Generation operaing system हैं,इसकी शुरुआत 1980 में हुई थी |पहले commercial operating system की शुरुआत  1975 में  microsoft फाउंडर के द्वारा हुई थी जो MS-DOS operaing system थे ,और Single-tasking ,singale user  ऑपरेटिंग सिस्टम थे,जिसमें केवल एक command दी जा सकती थी,इसके बाद Microsoft ने windows 98 ,windows xp, windows 10 और आज  windows 11 लॉन्च हो चुका है |

बाजार में शीर्ष तीन ऑपरेटिंग सिस्टम (Top three operating  system in  market)

a) Microsoft Windows

computer को घर-घर तक famous करने में microsoft का बहुत बड़ा हाथ है| आज मैं जिस computer में work कर रहा हूं वह भी microsoft windows में ही चल रहा है ,जिसकी शुरुआत 1980 में हुई थी | इसकी user friendly डिजाइन के कारण आज  microsoft windows  हर किसी के computer में  मौजूद हैं,इसके update Windows 95  Windows10 बहुत ही famous हुए |आपका ऑपरेटिंग सिस्टम  install होता है, इसमें control panel,  desktop assistant , disk cleanup  यह सभी tool  ऑपरेटिंग सिस्टम  के साथ ही मौजूद होते हैं  |

b) Apple macOS.

Microsoft की तरह Apple भी desktop और laptop के लिए ऑपरेटिंग सिस्टम बनाता है, Microsoft की तुलना में apple के ऑपरेटिंग सिस्टम ज्यादा user friendly और simple interface लिए हुए हैं, apple  os में user experience को  जल्द से जल्द implement किया है Apple और Macintosh कंप्यूटर ज्यादातर macOS और OS X सिस्टम पर चलते हैं |

c) Google’s Android OS

Microsoft की तरह  moblie और tablets कंप्यूटर में Google’s Android OS  की  मोनोपोली है,आज  70%  moblie और  tablets  Android OS में  चल  रहे  हैं  | जोकि linux based open source software  है |

ऑपरेटिंग सिस्टम के शीर्ष 3 कार्य (Top 3 function  of operating  system)

a) Security

Security किसी भी  operating system के लिए सबसे  important task  है,अगर आप किसी file या document को os के drive में save करके रखते हैं, आप उसको password protected बना सकते हैं, जिससे unauthorized user उस file तक नहीं पहुंच पाए और आपके file और document सुरक्षित रहें  |

b) System performance

Googel Search करते हुए कभी आपने देखा होगा बहुत सारे windows open रह जाती हैं, जिसका use हम बहुत समय तक नहीं करते हैं ,Windows की एक खासियत होती है,कि वह unusefull task  sleep mode में डाल  देता है,जिससे  कि computer की performance low नहीं होती  है,आप चाहें तो control pannel से जाकर उस service को disable कर सकते हैं जिससे आपका computer सही ढंग से काम कर पाए |

c) Task scheduling

 कभी आपने अपने ऑपरेटिंग सिस्टम में देखा होगा बहुत सारी files खुली होने के कारण आपका os सही तरीके से काम नहीं करता है ,जिस को सही करने के लिए आप  Task scheduling की मदद लेते हैं, important task   पहले complete करते हैं, इसके बाद अन्य task को scheduling द्वारा complete  किया जाता है  जिसे Task scheduling  कहते हैं  |

Manish Tiwari

नमस्कार दोस्तों , मैं मनीष तिवारी positivehindi.com का technical writer और फाउंडर हूं,एजुकेशन की बात करें, तो मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (Information technology) में इंजीनियरिंग ग्रैजुएट हूं,साथ ही मै एसबीआई लाइफ कंसलटेंट भी हूं,मुझे Microsoft technologies , MVC Technologies,SQL Server,HTML,E Governance Project,Crystal Report, Microsoft Reports में काम करने का अनुभव है,मुझे नई नई टेक्नोलॉजी संबंधित चीजों को सीखने और दूसरे को सिखाने में अच्छा लगता है |आप मेरे ब्लॉग में आए इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !

View all posts by Manish Tiwari →

2 thoughts on “ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है कितने प्रकार के होते हैं| What is operating system and its types

Comments are closed.