January 7, 2025

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या है |What is Artificial Intelligence in Hindi

दोस्तों अगर आप feature की top 5 technology के बारे में बात करेंगे, तो artificial intelligence top 1 technology होगी जो भविष्य में मनुष्य के सोचने समझने और कार्य करने की क्षमता को अभूतपूर्व से बड़ा देगी,मैं आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताऊंगा artificial intelligence क्या होता है , अभी कौन-कौन से application हैं,जो AI का यूज कर रहे हैं और भविष्य में हमारे जीवन में AI क्या प्रभाव डालेगा  |

Artificial Intelligence  क्या होता है ( What is Artifical Intelligence)

What is Artificial Intelligence in Hindi
Artificial intelligence

(What is artificial intelligence in Hindi ) जानने के पहले आप मेरे  एक प्रश्न का उत्तर दीजिए अगर आप रोड पर चल रहे हैं, और अचानक आपके सामने एक बहुत बड़ा गड्ढा जाता है, और आपको उस  गड्ढे को पार करके रोड की उस तरफ जाना है तो आप क्या करेंगे या तो आप उस गड्ढे को कूद के पार कर जाएंगे  अगर गड्ढा बड़ा होगा तो आप उस पर टेंपरेरी ब्रिज बनाएंगे और उस  गड्ढे को पार करेंगे  उस गड्ढे को पार करने के लिए आपके पास जो ऑप्शन है ,वह मानव मस्तिष्क की छमता द्वारा आया अगर यही काम कोई मशीन रोबोट  करें तो  उस मशीन के दिमाग को artificial intelligence enable machine कहेंगे,इसी को ही सरल शब्दों में Artificial Intelligence करते हैं | जब machine या computer जो software द्वारा चलाए जाते हैं, अपने काम स्वयं करने लगे, और उन्हें मनुष्य की सहायता लेने की जरूरत ना पड़े वर्तमान में ऐसी मशीनों का निर्माण मनुष्य द्वारा नहीं किया जा सका है | अभी जो हम artificial intelligence का उपयोग कर रहे हैं, वे सभी मनुष्य के भूतकाल के अनुभवों से सीकर मनुष्य या  computer उनका उपयोग कर रहे हैं |

Types of Artificial intelligence

स्ट्रांग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Strong AI )  और वीक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस   (Weak AI)  क्या होते हैं 

दोस्तों क्या आपने कभी सोचा है, कि अगर आप कोई घर का सामान लेने  पास की किराना की दुकान में जाते हैं, उस दुकान तक पहुंचने  के दो रास्ते हैं पहला रास्ता घूमकर है ,दूसरा रास्ता सीधा है लेकिन पहले रास्ते से आप जल्दी पहुंच सकते हैं अब दूसरे रास्ते से जाने में आपको अधिक समय लगेगा पहला रास्ता खतरनाक भी है ,तो आप क्या करेंगे समान आपको जल्दी लाना है आपको यह निर्णय लेना है कि आप पहले रास्ते से जाएं या दूसरे रास्ते से जाएं तो आप क्या करेंगे या तो आप सुरक्षित रास्ते से जाएंगे या आप कुछ  खतरा उठा कर पहले रास्ते से जाएंगे अगर मशीन या कंप्यूटर आपकी निर्णय लेने की क्षमता कुछ समझ ले और वे यह सब स्वयं करने लगे इस तरह की Artificial Intelligence को strong Artificial Intelligence कहते हैं, अगर machines computer मनुष्य द्वारा भूतकाल के निर्णय को समझ कर हूबहू उसी अनुकरण करें  जबकि उनकी निर्णय लेने की क्षमता  या उत्तर देने का समय जल्दी हो को वीक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कहते हैं इसका सबसे अच्छा उदाहरण IBM द्वारा निर्मित computer deep blue था, जिसने gari kasparov  को शतरंज में हराया था  |

Narrow Artificial Intelligence (Narrow AI)  और broad Artificial Intelligence (broad AI)   क्या होते हैं 

अगर कोई system या AI  किसी विशेष कार्य को जैसे face recognition, voice recognition , googel translation विभिन्न तरह के सिंगल यूज वर्क के लिए बने होते हैं, उन्हें  Narrow आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(Narrow AI) कहते हैं,अगर कोई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस multiple work करता है,उन्हें broad Artificial Intelligence कहते हैं |

क्या आपको पता है,कि आप AI का उपयोग अपने नॉर्मल लाइफ में कहां-कहां कर रहे हैं 

ऐसे तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आजकल हर जगह यूज हो रहे हैं, लेकिन नॉर्मल ही हम लोगों को इसका पता नहीं होता है, जैसे ही आप किसी पोस्ट को फेसबुक में लाइक करते हैं, Artificial Intelligence  एक्टिव हो जाता है,यह आपकी पोस्ट द्वारा लाइक किए हुए सामग्री को रीड करता है, और इससे संबंधित पोस्टों को दिखाने लगता है यह एक तरह का आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस ही है,अगर किसी वेबसाइट पर आपने अगर किसी मोबाइल को लाइक कर दिया तो इससे संबंधित मोबाइल प्रोडक्ट आपको दिखाने लगते हैं इस तरह  Artificial Intelligence  का उपयोग हर जगह होने लगा है |

Artificial Intelligence में थ्री लेयर कौन-कौन सी हैं , स्पष्ट करें और यह मानव जाति से किस तरह से जुड़ी हुई है

जब  computer बने  मनुष्य की आवश्यकताओं को देखते हुए systemमें update किए गए, उसी तरह AI मनुष्य के जीवन को आसन बनाने के लिए develop हो रहे हैं , जिस तरह मनुष्य में  सूंघने, स्पर्श करने और देखने की शक्ति  होती है ,उसी तरह AI system भी three layer में बांटे गए हैं, जिन्हें   sensing , reasoning , acting के नाम से जाना जाता है आइए जानते हैं  |

Sensing क्या होता है ( What is Sensing)

Sensing क्या है,यह जानने के लिए सबसे पहले यह जानना होगा कि मनुष्य किस तरह  sensing का उपयोग करता है, जैसे कि जब हम कोई गर्म चीज को छूते हैं, तब हमारे शरीर के sensor active हो जाते हैं,और हमें गर्म चीज को छूने से मना करते हैं, क्योंकि वे हमारे शरीर के लिए हानिकारक है, उसी तरह AI में  हमारे द्वारा बोली गई voice को  waveform  में convert करके उसका उपयोग robot द्वारा किया जाता है ,जैसे कि हमें किसी  चीज को  सुपर मॉल से खरीदना है , तब  हम बोलेंगे  “ i want maggi ” रोबोट हमारे वॉइस  waveform  में  कन्वर्ट करके वस्तु को हमारे पास पहुंचा देगा | apple, microsoft और googel इसी technology का उपयोग करके हमारी आवाज  “Waveform”  में कन्वर्ट करके अपने tools  में उपयोग कर रहे हैं |

Reasoning क्या होता है (What is Reasoning)

(Reasoning क्या होता है ) यह समझने के लिए हमें यह समझना जरूरी है,नॉर्मल लाइफ में मनुष्य  इसका कैसे उपयोग करता है| उदाहरण के तौर पर मैं आपको बताऊं जैसे आपके घर के आसपास पांच किराना की दुकानें हैं ,आपके बच्चे ने कहा पापा मुझे मैगी चाहिए| मैगी लाने के लिए आप कहां पर जाइएगा आप उसी दुकान में जाइएगा जो आपके घर के पास हो और जहां आप आसानी से पहुंच सके आपको यह भी पता हो कि उस दुकान में मैगी आपको मिल ही जाएगा यह सब भूतकाल में आपके द्वारा अनुभव के आधार पर ही संभव हो पाया है, उसी तरह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस भी  कार्य करता है, जैसे कि आपने सिस्टम से बोला मुझे मेगी लेना है computer या mobile आप  की लोकेशन को GPS द्वारा पता लगाएगा और आपके आसपास की दुकानों का address आपकी mobile या desktop पर दिखाएगा जो कि भूतकाल में  store date के कारण ही संभव हो पाया है साधारण भाषा में इसी को ही Reasoning करते हैं  |

Acting क्या होता है (What is Acting)

Acting इसमें हमें रिजल्ट प्राप्त होता है | जैसे हमारे नॉरमल लाइफ एग्जांपल में हमें  सेंसिंग और रीजनिंग द्वारा मैगी  शॉप की दुकान को पहचान लिया है, और यह भी पता कर लगा लिया है, कि हमें किस दुकान से मेगी लेना है ,यह एक process का final stage है जब हम उस दुकान में जाकर  मैगी प्राप्त करेंगे उसी तरह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस भी  हमें जो result दिखाता है,उसके द्वारा  हम अननोन जगह पर रहते हुए भी मैगी को प्राप्त कर सकते हैं इस तरह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का  process complete होता है  |

आपसी बातचीत और एक दूसरे से communication में Artificial Intelligence(AI)  का क्या रोल है

दोस्तों जानवरों और मनुष्य में सबसे बड़ा अंतर क्या है सबसे बड़ा अंतर हमारा कम्युनिकेशन सिस्टम है, इसके द्वारा हम एक दूसरे से बातें करते हैं, और अपनी भावनाओं को शब्दों  हाव भाव द्वारा व्यक्त करते हैं, जो एकदम सरल और अस्पष्ट है| वहीं हमारे और जानवरों के बीच सबसे बड़ा अंतर है| इसी प्रकार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करके सीरी नामक AI डिवाइस हमसे कम्युनिकेट करती हैं, सीरी हमारे द्वारा पूछे गए प्रश्न को सुनकर उसका जवाब अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा हमें देती है, लेकिन यह सिस्टम इतना एडवांस नहीं है, कि वाह हमारे हाव भाव  और जरूरत के हिसाब से उत्तर का जवाब दे पाए इससे हम कह सकते हैं, अभी हमें एन एल पी (यानी नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग सिस्टम) को और एडवांस करने की जरूरत है, जिसके द्वारा हम अपने प्रश्नों की नेचुरल  जवाब को जान ले |

भविष्य में Artificial Intelligence  का हमारे जीवन निर्माण में क्या योगदान हो सकता है 

मैं आपको एक उदाहरण के माध्यम से बताता हूं,कि अगर AI हमारे महीने के बजट को कैसे व्यवस्थित कर सकता है, मान लीजिए आप अपने पूरे बजट का डिटेल AI डिवाइस में डाल देते हैं, यह आप उसे बताते हैं,  तब AI डिवाइस द्वारा आपके पूरे महीने की प्लानिंग और आपका फंड मैनेजमेंट बनाकर वह आपको दे देता है, और वह यह भी बताएगा आप कौन सा सामान कहां से ले की आपके महीने का बजट खराब ना हो उसी पैसे में आपका महीने चले| और आपके यहां किसी को शुगर या बीपी है,तो AI यह भी बताएगा कौन सा सामान शुगर फ्री है, और किस में शुगर है, यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की विशेषता है, जो भविष्य में हमारे जीवन को बदल देगी |

Manish Tiwari

नमस्कार दोस्तों , मैं मनीष तिवारी positivehindi.com का technical writer और फाउंडर हूं,एजुकेशन की बात करें, तो मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (Information technology) में इंजीनियरिंग ग्रैजुएट हूं,साथ ही मै एसबीआई लाइफ कंसलटेंट भी हूं,मुझे Microsoft technologies , MVC Technologies,SQL Server,HTML,E Governance Project,Crystal Report, Microsoft Reports में काम करने का अनुभव है,मुझे नई नई टेक्नोलॉजी संबंधित चीजों को सीखने और दूसरे को सिखाने में अच्छा लगता है |आप मेरे ब्लॉग में आए इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !

View all posts by Manish Tiwari →

One thought on “आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्या है |What is Artificial Intelligence in Hindi

Comments are closed.