January 7, 2025

WWW क्या है?और यह कैसे कार्य करता है ? What is the WWW? And how does it work?

www
World Wide Web

किसी भी webset को open करने के लिए आप क्या करते हैं ?आप उसका web address जोकि www से शुरू होता है,internet पर डालते हैं, www. का full form World Wide Web हैं, एक तरह का hypertext document management system जिसमें document centralized server पर  save रहते हैं,आप इंटरनेट का उपयोग कर कहीं भी ओपन कर सकते हैं,आज के पोस्ट में हम www kay hai ? जानेंगे

WWW World Wide Web क्या है? What is the World Wide Web in Hindi

Software platform जहां से आप internet का उपयोग कर पाते हैं,World Wide Web (www)  यह  कहा  जाता है,इस तरह हम कर सकते हैं,कि वर्ल्ड वाइड वेब एक software platform है, जहां विभिन्न तरह की वेबसाइट को  आप सर्च कर सकते हैं,और देख सकते हैं,जैसे कि मेरी webset का address positivehindi.com है,लेकिन इसे इंटरनेट पर सर्च करने के लिए आपको इसके साथ www. ऐड करना पड़ेगा |

World Wide Web का इतिहास क्या है ? What is the history of the World Wide Web in Hindi ?

Tim Berners-Lee द्वारा HTTP की खोज के साथी ही इंटरनेट की शुरुआत 1990 में हो गई थी,Tim Berners-Lee के द्वारा ही World Wide Web Consortium की  की शुरुआत XML file के उपयोग के साथी 1996  में  हो  गई   थी इस तरह World Wide Web की शुरुआत हुई |

www  का कार्य क्या है ? What is the function of World Wide Web in Hindi ?

किसी भी सिस्टम का कार्य चीजों को आसान बनाना है, उसी तरह www का निर्माण किसी भी जानकारी जैसे कि भारत में सबसे ज्यादा आबादी वाला राज्य कौन सा है, की जानकारी को वर्ल्ड में बैठे हुए किसी भी व्यक्ति को internet के माध्यम से पहुंचाना है,इसके लिए वर्ल्ड वाइड वेब का निर्माण हुआ जो webset के माध्यम से किसी भी जानकारी को किसी भी व्यक्ति द्वारा देखा जा सकता है,यह पूरी जानकारी किसी server पर document के रूप में उपलब्ध रहती है |

HTML क्या है? What is HTML in Hindi

HTML जिसे हम Hypertext Markup Language के नाम से जानते हैं,किसी भी web applications.को क्रिएट करने वाली programming language है,इसके साथ css और JavaScript, का उपयोग  होता  है,World Wide Web में इस का महत्वपूर्ण स्थान है |

Website  क्या है? What is website in Hindi

अगर आपके बुक को online internet पर उपलब्ध करा दिया जाए जिसे कोई भी कहीं भी internet के माध्यम से पढ़ सकें जब आपकी बुक website  लाएगी जब तक वह आपके हाथ में है,तब तक केवल आप ही उसे पढ़ सकते हैं,लेकिन online होने के बाद लाखों लोग इसका उपयोग कर सकते हैं, तब आपके बुक के पेज web page कहलाएंगे जिसे ओपन कर कोई भी पड़ सकता है |

Web page क्या है ? What is Web page in Hindi

World Wide Web document  का कलेक्शन है,जैसे किसी नोटबुक में बहुत सारे page होते हैं,जिसमें आप लिखने का कार्य करते हैं,उसी तरह वर्ल्ड वाइड वेब बुक में web page होते हैं,जिसमें आप न्यूज़ या स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी लिखते हैं,जिसे आप ऑनलाइन कहीं भी देख सकते हैं |

 Static page क्या है? What is Static page in Hindi

आपने न्यूज़ वेबसाइट और स्वास्थ्य से संबंधित वेबसाइट देखि होंगे जिसमें प्रदर्शित जानकारी सभी के लिए समान रहती है,और उन में कोई बदलाव नहीं होता  ऐसी web page Static page कहलाते हैं |

Dynamic pages क्या है ? What is Dynamic pages in hindi

बैंकिंग वेबसाइट जिनमें आप अपने अकाउंट की डिटेल देख सकते हैं,वह ट्रांजैक्शन के हिसाब से लगातार बदलते रहते हैं,ऐसी web page को dynamic page कहते हैं,इसका सबसे अच्छा उदाहरण facebook, टि्वटर ,इंस्टाग्राम है जो server से कनेक्टेड रहते हैं,और जिनकी जानकारी लगातार बदलती रहती है |

World Wide Web के benefits क्या क्या है ? What are the benefits of the World Wide Web in Hindi

इसकी benefits अनगिनत है, सबसे बड़ा इसका लाभ यह है, कि यह वर्ड के प्रत्येक व्यक्ति को सोशल मीडिया हो या ब्लॉक हो के माध्यम से एक दूसरे से जुड़े हुए हैं, इसका उपयोग कर  व्यक्ति अपने बिजनेस को बहुत ही आसानी से प्रमोट कर सकते हैं,और कम लागत में अपने सामान को नेटवर्क के माध्यम से आसानी से गंतव्य तक पहुंचा सकते हैं |

WWW के Disadvantages क्या  है ? What are the Disadvantages of WWW in Hindi ?

अगर आप रात दिन फेसबुक या ट्विटर का उपयोग करते हैं,तो आप के समय के साथ साथ आपकीआंखों और दिमाग पर इसका विपरीत प्रभाव पड़ता है, और आपका समय भी बर्बाद होता है,इसके disadvantages में  से एक है,कुछ लोग इसका उपयोग कर पैसों की हेराफेरी में  भी करते हैं |

आज के पोस्ट में आपने क्या सीखा | What did you learn in today’s post In Hindi

आज हमने जाना कि World Wide Web क्या है,और यह क्यों इतना महत्वपूर्ण है,और इसके components के बारे में भी जानकारी प्राप्त की |

Manish Tiwari

नमस्कार दोस्तों , मैं मनीष तिवारी positivehindi.com का technical writer और फाउंडर हूं,एजुकेशन की बात करें, तो मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (Information technology) में इंजीनियरिंग ग्रैजुएट हूं,साथ ही मै एसबीआई लाइफ कंसलटेंट भी हूं,मुझे Microsoft technologies , MVC Technologies,SQL Server,HTML,E Governance Project,Crystal Report, Microsoft Reports में काम करने का अनुभव है,मुझे नई नई टेक्नोलॉजी संबंधित चीजों को सीखने और दूसरे को सिखाने में अच्छा लगता है |आप मेरे ब्लॉग में आए इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !

View all posts by Manish Tiwari →