May 2, 2024

श्री शिवराज सिंह चौहान जीवन परिचय ~ Biography Of shivraj singh chouhan In Hindi

shivraj singh

( shivraj singh chouhan biography in hindi )किसी ने कहा है, कि अगर आपने कोई काम करने की लगन हो तो आपके लिए कोई भी लक्ष्य संभव है,यही कथन मध्य प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री  श्री शिवराज सिंह चौहान के लिए सही साबित होती है,आज के पोस्ट में हम जानेंगे इनका जीवन परिचय और इन्होंने कौन-कौन सी योजनाएं  मध्य प्रदेश में लागू की,चलिए जानते हैं :-

प्रारंभिक जीवन | Early life

Contents

shivraj singh chouhan जी का जन्म मध्य प्रदेश में 5 मार्च 1959 को हुआ उनके पिताजी का नाम श्री प्रेम सिंह चौहान और माता जी का नाम सुंदरबाई चौहान है,अपने छात्र जीवन में उन्होंने अनेक जन समस्याओं के समाधान के लिए आंदोलन किया और जेल गए वे शुरू से ही जुझारू प्रवृत्ति के थे उन्होंने सन 1977 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक के स्वयंसेवक बने उन्होंने आपातकाल का विरोध किया और भोपाल में जेल में भी रहे |

शिवराज सिंह चौहान जी का परिवार | Family of  शिवराज सिंह चौहान जी

shivraj singh chouhan जी का विवाह  वर्ष 1992 में  श्रीमती साधना सिंह जी के साथ हुआ उनके दो पुत्र हैं |

shivraj singh chouhan जी का राजनीतिक सफर | Political journey of शिवराज सिंह चौहान जी

शिवराज सिंह जी का राजनीतिक सफर सर्वप्रथम सन 1977 में वे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के संगठन मंत्री बने जनप्रतिनिधि के रूप में उन्होंने सन 1990 में पहली बार बुधनी विधानसभा से विधायक बने मुख्यमंत्री के रूप में उनका सफर उस समय शुरू हुआ जब वर्ष 2005 में उन्हें भारतीय जनता पार्टी का मध्य प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया,उन्होंने सबसे पहले 29 नंबर 2005 को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली शिवराज सिंह जी चौहान मध्य प्रदेश में सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री के रूप में कार्यकाल रहा अभी वर्तमान में मध्य प्रदेश के सबसे ज्यादा समय तक मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड उन्हीं के पास है |

शिवराज सिंह चौहान जी का मुख्यमंत्री के रूप में कार्यकाल | Shivraj Singh Chouhan’s tenure as Chief Minister in hindi

S.No          Chief MinisterFrom To
1शिवराज सिंह चौहान23 Mar 2020 Present
2शिवराज सिंह चौहान14 Dec 201317 Dec 2018
3शिवराज सिंह चौहान13 Dec 20083 Dec 2013
4शिवराज सिंह चौहान29 Nov 200512 Dec 2008

shivraj singh chouhan जी में ऐसी कौन से गुण है,जिनके कारण वह इतने लंबे समय तक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री है |What are the qualities that Shivraj Singh Chauhan ji has, due to which he has been the Chief Minister of Madhya Pradesh for so long

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का स्वयंसेवक होने के नाते वह हमेशा अनुशासित रहे,और भारतीय जनता पार्टी ने जो भी कार्य उन्हें दिया उन्हें पूरी निष्ठा से उन्होंने किया आईए जानते हैं, कि उनमें ऐसे कौन-कौन से गुण है,जिनके कारण वह इतने सफल हुए |

लगन सील और मेहनती | diligent and hardworking

छात्र जीवन से ही वे मेहनती कार्यकर्ता रहे, उन्हें संगठन में जो भी दायित्व दिया उन्होंने निष्ठा पूर्वक और पूरी ईमानदारी से उसे पूर्ण किया वे संपर्क अभियान में पैदल ही कई किलोमीटर तक चल दिया करते थे जिसके कारण. आम लोगों में उनकी पकड़ मजबूत हुई उन्हें जो भी दायित्व या कार्य मिला उसे पूरी लगन के साथ पूर्ण किए | 

आम जनता से सीधे जुड़ाव | direct contact with the general public

छात्र जीवन से ही वे संघ की शाखा में जाने लगे जिसके कारण उन में अनुशासन के साथ आम जनता की समस्याओं का पूरा ज्ञान उन्हें था | आदिवासी बहुत क्षेत्र में भी उन्होंने संपर्क किया और उनकी समस्या को जाना जब यह मुख्यमंत्री बने तब उन्होंने अनेक योजनाएं लेकर आई जो लोगों  द्वारा काफी पसंद की गई |

संवाद में निपुणता | communication skills

जब लाखों लोगों से सीधे संवाद करते हैं,तब लोगों को वे अपने बीच के ही जान पढ़ते हैं,जिसके कारण उनके संवाद का असर व्यापक रहता है,और लोग उनको सुनने दूर-दूर से आते हैं,इस भाषण की कला के कारण. वे लोगों के दिल में उतर जाते हैं,यह एक महत्वपूर्ण कारण है,उनकी सफलता का |

सभी वर्गों में स्वीकार्यता | Acceptability in all categories

अपनी मीठी जवान और अच्छे व्यवहार के कारण विपक्ष में भी उनके दोस्त हैं,महिलाओं और बालिकाओं में भी काफी  लोकप्रिय है, लोकप्रिय के कारण उन्हें महिलाएं और बालिकाएं  उन्हें  मामा के नाम से पुकारती हैं |

श्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा किए गए विकास कार्य | Development work done by Shri Shivraj Singh Chauhan ji

शिवराज जी द्वारा जब सरकार को संभाल गया तब मध्य प्रदेश पिछले राज्यों के श्रेणी में आता था,उनके शासनकाल में मुख्य क्षेत्र में विकास कार्य किए गए  वे निम्न है 

सड़क मार्ग का निर्माण | road construction

]उसे समय मध्य प्रदेश के सड़कों की हालत बहुत खराब थी. अगर आपको रीवा से प्रयागराज तक. सड़क मार्ग से जाना है तब. आप हो 5 से 6 घंटे लग ही जाएंगे लेकिन अब स्थिति बदल गई है, अब आप सड़क मार्ग से 2 से 3 घंटे में प्रयागराज पहुंच सकते हैं. इसी तरह पूरे मध्य प्रदेश में सड़कों का जाल बिछा कहीं फोन लेने तो कहीं सिक्स लेन रोड का निर्माण हो रहा है, मध्य प्रदेश में एक्सप्रेस वे बने हैं, या बन रहे हैं, इसके बन जाने से मध्य प्रदेश अग्रणी राज्यों में शामिल होगा |

बिजली का क्षेत्र | electric field

shivraj singh chouhan जी के कार्यकाल के पहले बिजली की हालत बहुत दयनीय थी,जहां दिन में आधे समय बिजली नहीं रहती थी वही गांव में भी  हालात अच्छे नहीं थे जिसके कारण किसान अपने खेतों में पानी मोटर द्वारा नहीं दे पा रहे थे,लेकिन अब स्थिति बदल गई है,अब बिजली की व्यवस्था अच्छी हो गई है,और सरप्लस बिजली होने के कारण बाहर के राज्यों में भी बिजली की सप्लाई हो रही |

सिंचाई का क्षेत्र | irrigation area

इनके कार्यकाल में गांव गांव में  सिंचाई की नहरे का जल बीच गया है,उनके क्षेत्र में और सभी जगह नहरों का जल बीच गया है,जिसके कारण किसान नहरों का उपयोग कर अपने खेतों में पानी को पहुंचा सकते हैं, सिंचाई के क्षेत्र में अभूतपुर काम हुआ है,जिसके कारण भारत सरकार ने मध्य प्रदेश को  कृषि के क्षेत्र में अग्रणी राज्य का पुरस्कार प्रदान किया है |

आज के पोस्ट में हमने क्या जाना

दोस्तों आज के पोस्ट में हमने मध्यप्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के बारे में जानकारी प्राप्त की कौन-कौन से विकास के कार्य  किए उसके बारे में जानकारी प्राप्त की |

                            अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो , तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों को फॉरवर्ड करें |

 

Manish Tiwari

नमस्कार दोस्तों , मैं मनीष तिवारी positivehindi.com का technical writer और फाउंडर हूं,एजुकेशन की बात करें, तो मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (Information technology) में इंजीनियरिंग ग्रैजुएट हूं,साथ ही मै एसबीआई लाइफ कंसलटेंट भी हूं,मुझे Microsoft technologies , MVC Technologies,SQL Server,HTML,E Governance Project,Crystal Report, Microsoft Reports में काम करने का अनुभव है,मुझे नई नई टेक्नोलॉजी संबंधित चीजों को सीखने और दूसरे को सिखाने में अच्छा लगता है |आप मेरे ब्लॉग में आए इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !

View all posts by Manish Tiwari →