(election kay hai) अगर आपके देश में लोकतंत्र है,तब आपने election का नाम तो सुना ही होगा चुनना लोकसभा राज्यसभा या पंचायतों के हो सकते हैं,आज की पोस्ट में हम जानेंगे की चुनाव क्या है ? और चुनाव को कैसे जीते |
चुनाव क्या है ? What is election in Hindi
Contents
लोकतंत्र में जनप्रतिनिधि को चुनने की प्रक्रिया को चुनाव या निर्वाचन कहते हैं,यह लोकतंत्र की सबसे महत्वपूर्ण प्रक्रिया है,इसमें मतदान द्वारा जनता अपने प्रतिनिधि को चुनौती है |
चुनाव कैसे जीते ? How to win election in hindi
आज के टेक्नोलॉजी के जवाने में चुनाव जीतना इतना आसान नहीं रह गए हैं,क्योंकि ज्यादातर इलेक्शन कैंपेन सोशल मीडिया नेटवर्क और टेक्नोलॉजी का सहारा लेकर ही लड़े जा रहे हैं,क्योंकि टेक्नोलॉजी ऐसी माध्य में जिसकी मदद से आप अपनी बात कम समय में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा सकते है,फिर भी नीचे दिए गए पॉइंट से आप जान सकते हैं, कि चुनाव कैसे जीता जा सकता है :-
सोशल मीडिया नेटवर्क और टेक्नोलॉजी का उपयोग कर | Using social media networks and technology
21वीं सदी टेक्नोलॉजी की सदी है,जिसमें इंटरनेट आधारित मोबाइल एप्स , वेबसाइट जैसे कि फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम का चलन काफी बढ़ गया है, अगर आप नए हैं,तो अपने बारे में जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डालकर ज्यादा से ज्यादा लोगों तक कम समय में पहुंचा सकते हैं,अगर आप किसी दल के तरफ से लोकसभा प्रतिनिधि या विधायक हैं,तो अपने क्षेत्र में किए गए कार्य का प्रचार प्रसार सोशल मीडिया के माध्यम से कर सकते हैं,अगर आपका कार्य अच्छा है,तो जनता में आपकी इमेज अच्छी बनेगी जो कि चुनाव के समय प्रभावी होगी अगर आपके कार्य का प्रचार जनता खुद करने लगे तब क्या बात है |
लोगों से सीधा संवाद कर | Communicate directly with people
अगर आप किसी परिवार से सीधे जुड़ जाते हैं,तो और अपनी बात उनको समझ पाते हैं,तो मतदान आप के पक्ष में ही होगा अगर आप किसी के घर 5 साल में एक बार वोट मांगने जाइएगा तो कोई आपको वोट नहीं देगा अगर आप उनसे सीधा संवाद कर पाए तो मतदान आप के पक्ष में हो सकता है |
Innovative technology उपयोग कर | By using innovative technology
innovative technology का उपयोग कर जैसे की 3D rallies AI enabled software का उपयोग कर कम समय में आप ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सकते हैं,और अपनी बात लोगों तक पहुंचा सकते हैं |
मानव समाज के स्वभाव को समझकर | By understanding the nature of human society
मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है,और वह समाज के बीच में रहना पसंद करता है,अगर किसी बात को लेकर उसके स्वाभिमान को ठेस पहुंचती है,तब उम्मीदवार कितना भी काम किया हो उसके स्वभाव को ही जज करती है,इसीलिए जब भी चुनाव कैंपेन या संपर्क में जाएं तब आपके किसी बात का उस पर गलत प्रभाव नहीं करना चाहिए इसलिए जो भी बोले सोच समझकर बोले |
अच्छे लोगों का समूह बना कर | By forming a group of good people
कोई भी कार्य अकेले नहीं हो सकता. इसके लिए हमें. संगठन और कार्य करने वाले व्यक्ति की जरूरत पड़ती है. अगर आप. इलेक्शन कैंपेन के लिए. अपनी छोटी-छोटी टीम बनना चाहते हैं तो उसमें आपको निम्न व्यक्तियों की जरूरत पड़ेगी |
सोशल मीडिया एक्सपर्ट | Social Media Expert
इस social media expert का कार्य होगा कि वह election campaign के समय लोगों की फोटो ले और उसके प्रश्न उत्तर की पूरी डिटेल को रिकॉर्ड करें ,और उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे कि twitter ,facebook और instagram और whatsapp group में डेली अपलोड करें |
कम्युनिकेशन एक्सपर्ट | Communication Expert
इसका कार्य होगा कि वह आपके दल के बारे में विशेष बातें लोगों को समझाएं और भविष्य में क्या-क्या योजनाएं आप लेकर आ रहे हैं, उसकी जानकारी लोगों को दे |
क्षेत्र एक्सपर्ट | Field Expert
यह वह व्यक्ति होना चाहिए जिसे उसे क्षेत्र के बारे में पूरी जानकारी हो. और वह लोगों से जुड़ा हुआ हो. इस तरह की छोटी-छोटी टीम बनाकर. आप अपना इलेक्शन कैंपेन चला सकते हैं, जिसका परिणाम अच्छा होगा |
प्रश्न – भारत की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी कौन सी है ?
उत्तर – भारत की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बीजेपी है |
प्रश्न – भारत में चुनाव कितने समय पर होते हैं ?
उत्तर – भारत में हर 5 वर्ष पर चुनाव कराए जाते हैं |
प्रश्न – भारत में चुनाव कराने वाली एजेंसी का नाम क्या है ?
उत्तर – भारत में चुनाव कराने वाले इलेक्शन कमेटी का नाम election commission of india है |
प्रश्न – One Nation, One Election क्या है ?
उत्तर – भारत में हर समय कहीं ना कहीं चुनाव प्रक्रिया चलती रहती है, जिसके कारण इसके बजट पर करोड़ अरबो रुपए खर्च होते हैं, इसी को कम करने के लिए One Nation, One Election का कॉन्सेप्ट आया है, जिसमें लोकसभा के चुनाव के साथ ही सभी विधानसभाओं का चुनाव कराने की योजना है |
आज के पोस्ट में हमने क्या सीखा
आज की पोस्ट में हमने जाना कि इलेक्शन क्या है और इसे कैसे जीते अगर यह पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो ज्यादा से ज्यादा लोगों को फॉरवर्ड करें
धन्यवाद |