January 7, 2025

flyover bridge क्या है और इसके प्रकार | What is flyover bridge And its types

(flyover bridge kay hai hindi )आपने  बड़े महानगरों ,अब तो छोटे-छोटे जिलों में भी मौजूदा रोड के ऊपर से overpass  यह elevated roadway बनाया जा रहा है,इन्हीं overpass को फ्लाईओवर ब्रिज कहा जाता है, आज जानेंगे flyover bridge kay hai और इसके प्रकार

what is flyover bridge in hindi

flyover bridge क्या है ?

मौजूद सड़क के ऊपर से बनाए गए स्ट्रक्चर जिससे गाड़ियों का आवागमन हो सके flyover bridge ,overpass या elevated roadway  कहा जाता है |  

flyover bridge कितने तरह के होते हैं ?

जरूरत के हिसाब से  flyover bridge को निम्न भागों में बांटा जा सकता है :–

Road crossing flyover

अगर किसी रोड पर ज्यादा ट्रैफिक हो तो आप उस रोड को कैसे cross कर सकते हैं,इसका सॉल्यूशन है, Road crossing flyover इसे चलती हुई रोड के ऊपर से बनाया जाता है,ताकि गाड़ियां ऊपर से  निकल जाए और ट्रैफिक नीचे चलता रहे,इससे ट्रैफिक डाइवर्ट हो जाता है,और जाम ही नहीं लगता है |

Railway crossing flyover

रेलवे फाटक पर कभी-कभी आपको एक से 2 घंटे भी लग जाते हैं, एक तरफ से दूसरे तरफ तक जाने में इसी समय को बचाने के लिए. रेलवे क्रॉसिंग फ्लाईओवर बनाया जाता है, जिसका मुख्य उद्देश्य आवागमन सुलभ और सुरक्षित हो रहता है, इस तरह के फ्लावर को हम रेलवे क्रॉसिंग फ्लाईओवर कहते हैं, इससे ट्रैफिक जा और दुर्घटना का खतरा ना के बराबर हो जाता है |

Overpass flyover

कहीं कहीं पर ट्रेन और ट्रैफिक. दोनों एक साथ रहते हैं, इस मार्ग पर Overpass flyover बनाया जाता है, जो ट्रैफिक जाम के प्रॉब्लम को पूरी तरह से हल कर देता है, साथी दुर्घटना की संभावना भी ना के बराबर हो जाती है |

Underpass flyover

जहां पर ओवरपास फ्लावर रोड क्रॉसिंग फ्लाईओवर के जगह नहीं होती है, वहां पर जमीन के नीचे से खुदाई. Underpass flyover बनाया जाता है, जिससे गाड़ियां और आवागमन रोड के नीचे से शुगम  हो सके |

फ्लाईओवर बनने से क्या-क्या लाभ है | What are the benefits of building a flyover?

जिस तरह घर हमें आश्रय और सुरक्षा प्रदान करता है,इस तरह  फ्लाईओवर ब्रिज भी कई सुविधाएं और लाभ हमें प्रदान करता है,आईए जानते हैं कि  फ्लाईओवर बनने से हमें क्या लाभ मिलेंगे

सुरक्षा

इसके बनने का सबसे बड़ा  लाभ दुर्घटनाओं में कमी है,क्योंकि फ्लाईओवर बनने से आवा गमन दो भागों में  बट जाता है. एक तो सड़क मार्ग से और दूसरा फ्लाईओवर के द्वारा जिससे दुर्घटना में कमी होती है |

समय की बचत

फ्लाईओवर बनने से जाम की समस्या कुछ हद तक खत्म हो जाती है,जिससे समय की बचत होती है,और हम कम समय में अपने गंतव्य तक पहुंच जाते हैं |

पर्यावरण की सुरक्षा

जाम लगने से वाहनों से निकलने वाला प्रदूषण काफी बढ़ जाता है,जिससे पर्यावरण को बहुत नुकसान होता है,फ्लावर बन जाने से पर्यावरण सुरक्षित होता है,और जहरीला धुआं कम से कम निकलता है,जिससे पर्यावरण संरक्षित होता है,यह तीन मुख्य लाभ है, जो फ्लाईओवर बनने से  शहर को होते हैं और आम जनता इसका लाभ उठाती है |

आज के पोस्ट से हमने क्या जानकारी प्राप्त की

आज के पोस्ट से हमने फ्लाईओवर के बारे में जाना और इसके क्या-क्या लाभ है,और यह कितने प्रकार के होते हैं, के बारे में जानकारी प्राप्त की अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक फॉरवर्ड करें                                                                         

                                                                               धन्यवाद !

Manish Tiwari

नमस्कार दोस्तों , मैं मनीष तिवारी positivehindi.com का technical writer और फाउंडर हूं,एजुकेशन की बात करें, तो मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (Information technology) में इंजीनियरिंग ग्रैजुएट हूं,साथ ही मै एसबीआई लाइफ कंसलटेंट भी हूं,मुझे Microsoft technologies , MVC Technologies,SQL Server,HTML,E Governance Project,Crystal Report, Microsoft Reports में काम करने का अनुभव है,मुझे नई नई टेक्नोलॉजी संबंधित चीजों को सीखने और दूसरे को सिखाने में अच्छा लगता है |आप मेरे ब्लॉग में आए इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !

View all posts by Manish Tiwari →