SBI Life क्या है ? इसे आप एक उदाहरण से समझ सकते हैं, अगर आपको life insurance कराना है,तब आप क्या करेंगे इसके लिए आप किसी reputed life insurance company के पास जाएंगे और अपना लाइफ इंश्योरेंस करा लेंगे जिस reputed life insurance company के पास आप जाएंगे वाह एसबीआई लाइफ हो सकती है, इससे आप समझ ही गए होंगे कि एसबीआई लाइफ भारत की एक reputed life insurance company कंपनी है,जिसकी स्थापना 29 मार्च 2001 में की गई आज की पोस्ट में हम जानेंगे यह क्यों इतनी विश्वसनीय हैं ?
एसबीआई लाइफ क्या है ? What is SBI Life in Hindi?
Contents
SBI Life एक life insurance company है, जिसको SBI और French की कंपनी BNP Paribas Cardif के बीच ज्वाइंट वेंचर से बनाया गया था, जिसमें एसबीआई का शेयर 55.50 % और BNP का शेयर 0.22% है, अन्य स्टेकहोल्डरओ में 12 % पब्लिक इन्वेस्टर और अन्य कंपनियों के शेयर सम्मिलित है |
History of SBI Life
SBI Life जिसकी स्थापना मुंबई में की गई जो शुरुआत के दिनों में एसबीआई कर्मचारियों के लिए इंश्योरेंस प्रोडक्ट प्रोवाइड करती थी बाद में अपने एजेंट नेटवर्क को बढ़ाकर एक लाख से ऊपर ले गई और अभी भारत में इसके ऑफिस 825 से अधिक जगहों पर स्थित हो गए हैं, 16 -17 के आंकड़ों के अनुसार एसबीआई लाइफ में 10 हजार करोड़ से अधिक का प्रीमियम कलेक्ट किया |
What is CRISIL Limited in Hindi ?
CRISIL जिसे Credit Rating Information Services of India Limited के नाम से जाना जाता है, भारत की एक analytical company है , जिसकी स्थापना 1988 में की गई |अप्रैल 2005 में इसे यूएस बेस्ट क्रेडिट रेटिंग एजेंसी S&P Global ग्लोबल द्वारा खरीद लिया गया |
SBI Life इतनी विश्वसनीय life insurance company क्यों हैं ? Why is SBI Life such a reliable life insurance company in Hindi?
किसी भी इंश्योरेंस कंपनी की विश्वसनीयता उसके क्लेम सेटेलमेंट से मानी जाती है, मान लीजिए कि उदाहरण के तौर पर आपकी किसी पॉलिसी का completion period complete हो गया है, और आप अपने पैसे के लिए क्लेम करते हैं, और आपका क्लेम बताए गए निश्चित तिथि तक आपको मिल जाता है , तब आप उस कंपनी के बारे में क्या कहेंगे आपका जवाब यही होगा कि इंश्योरेंस कंपनी विश्वसनीय है, नीचे दिए गए कुछ पॉइंट से आप समझ सकते हैं, कि SBI Life इतनी विश्वसनीय लाइफ इंश्योरेंस कंपनी क्यों बन गई है :-
SBI का विश्वास | SBI Trust
भारतीय स्टेट बैंक भारत का सबसे बड़ा बैंक है, जो एसबीआई लाइफ की विश्वसनीयता को और बढ़ाता है, एसबीआई का नेटवर्क भारत में ऐसी कोई भी जगह नहीं है, जहां नहीं है, और इसके लेनदेन का अस्तर विश्वसनीय है, जिसके कारण SBI Life विश्वसनीय कंपनी बन गई है |
CRISIL Limited की Rating
अपनी शुरुआती दिनों में ही SBI Life ने CRISIL Limited द्वारा AAA/Stable/P1+ rating हासिल कर ली थी, जो कि एक अच्छी रेटिंग मानी जाती है, CRISIL Limited भारत की एक Indian analytical company है, जो research और risk , policy advisory services के क्षेत्र में कार्य करती है, यह कंपनी अमेरिकन कंपनी S&P Global की subsidiary कंपनी है |
Claim settlement
अगर आपने कोई लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी ली है, उसका क्लेम आपको समय पर नहीं मिले तब आप क्या सोचेंगे तब आप यही कहेंगे कि यह कंपनी बेकार है, यह समय पर क्लेम नहीं देती है,लेकिन एसबीआई लाइफ ने अपनी credit मार्केट में अच्छी बना कर रखी है, जिसके कारण इसका क्लेम सेटेलमेंट दिए गए नियत समय पर हो जाता है |
निष्कर्ष
आज के पोस्ट में हमने एसबीआई लाइफ के बारे में जाना और यह भी जानने की कोशिश की कि यह लाइफ इंश्योरेंस कंपनी इतनी क्यों Reliable लाइफ इंश्योरेंस कंपनी बन गई है |