May 17, 2024

सरवर क्या है क्यों इतने महत्वपूर्ण हैं |What is server Why so important

बैंक से पैसा निकालना हो,एटीएम का उपयोग करना हो,सरवर का नाम तो आपने सुना ही होगा,क्योंकि जैसे ही आप बैंक जाते हैं,वहां के एंप्लाइज द्वारा आपको बोला जाता है,कि server down है,एटीएम में भी आपने यह  मैसेज देखा होगा | क्या आप जानते हैं,कि यह server kay hai,और यह Why it is so important ,आज के पोस्ट में हम जानेंगे इसी के बारे में :-

What is a server Why so important in hindi

सरवर (server) क्या है ? | What is server in hindi

क्या आप बता सकते हैं,कि आपके द्वारा online transaction जैसे कि  paytm pay या  google pay की payment details आपको हमेशा क्यों दिखती रहती है,आप चाहे तो एक महीना पहले किए गए ट्रांजैक्शन की डिटेल भी  MobileApp से देख सकते हैं,सभी चीजें सरवर के द्वारा ही पॉसिबल हो पाई हैं,क्योंकि सरवर एक computer hardware होता है,जिसमें  database software install रहते हैं,जो client server model पर कार्य करता है,आपसे कोई अगर पूछे कि सरवर कहां install होता है,तब इसका एक ही आसान जवाब है,कि कंपनी द्वारा एक निश्चित जगह पर सरवर को इंस्टॉल किया जाता है,जहां से networking or internet के द्वारा वर्ल्ड में कहीं भी आप उस सरवर को एक्सेस कर पाते हैं, सरवर अनेक तरह के कार्य करते हैं,जिसे हम “services” का नाम दे सकते हैं |

डाटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर क्या है |what is Database administrator in hindi

जिस तरह से आपकी गाड़ी चाहे वह फोर व्हीलर हो जाए टू व्हीलर मेंटेनेंस की जरूरत पड़ती है, उसका मेंटेनेंस मैकेनिक करता हूं | उसी तरह सरवर में जो सॉफ्टवेयर इंस्टॉल आता है, जिसे डेटाबेस सॉफ्टवेयर कैसे हैं, उसकी मेंटेनेंस को देखने के लिए जैसे कि डेटाबेस बैकअप प्रॉपर हो रहा है, कि नहीं सरवर डेटाबेस को सपोर्ट कर रहा है, कि नहीं  इन्हीं प्रॉब्लम्स को सॉल्व करने वाले को Database administrator कहते हैं | 

सरवर क्यों इतने महत्वपूर्ण हैं | Why server is so important in Hindi

इसकी importance हो आप इस example से समझ सकते हैं,आप और आपकी फैमिली कहीं बाहर छुट्टियां मनाने गई है,और अचानक आपको ट्रेन के द्वारा वापस अपने घर जाना है,अब आपको नया रिजर्वेशन कराना है,तब आप क्या करेंगे आप तुरंत irctc website पर जाकर अपना ऑनलाइन रिजर्वेशन करा सकते हैं,क्या आपको पता है,कि यह irctc website client server model पर काम करती है,अगर सरवर ना होता तो आप रिजर्वेशन भी नहीं करा पाते यह तो केवल एक उदाहरण है.

आइए जानते हैं कि यह क्यों इतना महत्वपूर्ण है  :-

डेटा की सुरक्षा  | Data Security

 बैंकिंग सिस्टम हो या रिजर्वेशन सिस्टम  सब का data  Server  में  जा कर  स्टोर रहता है,इसलिए. इस  डाटा की सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है, इसे आप एक उदाहरण से समझ सकते हैं,आप अपना पैसा बैंक में ही रहते हैं, ना और आपका दोस्त भी यही करता है,और आपके जैसे लाखों-करोड़ों लोग ही बैंक में चाहे वह एफडीआर हो या सेविंग या करंट अकाउंट में अपना पैसा रखते हैं,मान लीजिए कि server curreept हो गया तो क्या होगा.आपका पूरा  रिकॉर्ड जा सकता है,इसलिए  सरवर की रक्षा करने के लिए नीचे दिए गए महत्वपूर्ण स्टेप उठाए जाते हैं :-

Database backup plan  बनाना

डेटाबेस बैकअप से मतलब है,कि जैसे ही आपका डाटा इंसर्ट होता है,उसकी एक प्रति कई कंप्यूटरों में जाकर save  हो जाती है,अगर आपका server curreept भी हो होता है, तो उसकी डेट आगे कई प्रतियां सुरक्षित रहती हैं |

Database administrator  हायर करना

हर database server पर कई database administrator कार्य करते हैं,जो data backup, सरवर  कैसा काम कर  रहा है, उसके बारे में मॉनिटरिंग करते रहते हैं, जिससे सर्वर में कोई प्रॉब्लम नहीं आती है |

Parallel server  स्टॉल करना

सरवर की कई कॉपियां  कार्य करती हैं,जिसे backup server के नाम से जानते हैं,अगर एक सर्वर में कोई प्रॉब्लम आती है,तो  दूसरा सरवर कार्य करने लगता है |

समय की बचत | Saving Time

नई-नई सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी चाहे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हो या क्लाउड कंप्यूटिंग  इनके आ जाने से आपका और आपके जैसे करोड़ों लोगों का कीमती समय की बचत हो रही है, क्या आपको पता है, कि यह सभी टेक्नोलॉजी. बिना सरवर के पॉसिबल नहीं है,आप जो फेसबुक ट्विटर या रेलवे रिजर्वेशन का उपयोग करते हैं, यह सभी client server model पर ही कार्य करती हैं,आप जो  irctc ticket booking करते हैं,उस टिकट की डिटेल भी सेंट्रलाइज सरवन पर जाकर  save  होती है,आज से 10, 15 साल पहले रिजर्वेशन बुक करने के लिए आपको टिकट काउंटर पर जाना पड़ता था, और वहां पर लंबी लाइनें आपका स्वागत करते थे, इस काम को करने में दो से 3 घंटा आपका चला जाता था, लेकिन अब सर्वर टेक्नोलॉजी आ जाने से मिनटों में यह काम हो जाता है. |

उपयोग में आसान | Easy to Use

क्या आप बता सकते हैं कि बिना मोबाइल के दिन भर आपका कोई काम हो पाता है, आपका जवाब होगा कि नहीं चाहे बिजली का बिल जमा करना हो या ऑनलाइन ट्रांजैक्शन यह सभी सरवर बेस्ट टेक्नोलॉजी पर ही कार्य कर रहे हैं.,चाहे UPI payment हो या barcode scanner द्वारा दूध के बिल का भुगतान हो यह सभी मनुष्य के जीवन को बदल के रख दिए हैं,अगर सर्वर टेक्नोलॉजी नहीं होती तो यह आज पॉसिबल नहीं हो पाता, संक्षिप्त रूप में यूपीआई पेमेंट को ही लीजिए, यूपीआई पेमेंट के द्वारा कुछ सेकंडो में ही ऑनलाइन पेमेंट हो जाता है,

ऊपर दिए गए पॉइंट से हम समझ ही गए होंगे कि सरवर टेक्नोलॉजी आज इतनी महत्वपूर्ण क्यों है |

आज की पोस्ट में हमने क्या सीखा

आज की पोस्ट को पढ़कर आप जान गए होंगे कि सरवर इतने महत्वपूर्ण क्यों हैं ? और भविष्य में इसका महत्व क्यों बढ़ने वाला है ?

Manish Tiwari

नमस्कार दोस्तों , मैं मनीष तिवारी positivehindi.com का technical writer और फाउंडर हूं,एजुकेशन की बात करें, तो मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (Information technology) में इंजीनियरिंग ग्रैजुएट हूं,साथ ही मै एसबीआई लाइफ कंसलटेंट भी हूं,मुझे Microsoft technologies , MVC Technologies,SQL Server,HTML,E Governance Project,Crystal Report, Microsoft Reports में काम करने का अनुभव है,मुझे नई नई टेक्नोलॉजी संबंधित चीजों को सीखने और दूसरे को सिखाने में अच्छा लगता है |आप मेरे ब्लॉग में आए इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !

View all posts by Manish Tiwari →