January 7, 2025

SQL क्या है और इसके कार्य | What is SQL and its functions in Hindi

अगर आप programming के क्षेत्र में नए हैं,तब आप SQL kay hai  है,इसे ऐसे समझ सकते हैं,मान लीजिए आपके शहर की जनसंख्या. एक लाख के करीब है,तब आपसे यह पूछा जाए  पूरे शहर में कितने घरों में नल कनेक्शन है. इसे आप दो तरह से बता सकते हैं,एक तो आप पूरे शहर का सर्वे करें,और एक-एक घर में जाकर जानकारी ले इसमें हो सकता है,महीनों समय लग जाए लेकिन SQL जिसे Structured Query Language कहते हैं,का उपयोग कर  नगर निगम के डेटाबेस से यह जानकारी कुछ सेकंडो में ही पा सकते हैं,आप जितनी भी वेबसाइट देखते हैं,सभी में SQL जो कि  एक database programming languages है,का उपयोग होता है,आइए जानते हैं, इसके बारे में डिटेल से :- 

what is SQL in hindi

SQLक्या है | What is  SQL in Hindi  

डेटाबेस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जिसे हम SQL के नाम से जानते हैं,यानी कि Structured Query Language जिसका उपयोग डेटाबेस table  में रिकॉर्ड insert, update, delete ,select  के उपयोग में लाया जाता है |

SQL का  इतिहास  क्या है | What is the history of SQL in hindi

IBM को कौन नहीं जानता यह सबसे पुरानी software कंपनी है,इसी कंपनी में काम करने वाले Donald D. Chamberlin और Raymond F. Boyce इनके द्वारा. सबसे पहले SQL का  उपयोग  किया  गया | यह  साल 1970 था | 

Database field क्या होती है | What is database field in hindi

Database table kay hai यह तो आप जानते ही होंगे अगर नहीं तो मेरे पोस्ट से आप पता कर सकते हैं,टेबल  में जो data insert होता है,जैसे कि Waterconnection  table  में ownername हैं,जिसे  Database field कहा जाता है | 

SQL का क्या कार्य है | What is SQL and its functions in Hindi

इसका मुख्य उद्देश्य  front end यानी कि यूजर द्वारा backend से  यानी कि programer और द्वारा डाटा को Insert, update, delete साथ ही Select  करने में उपयोग में लाया जाता है | SQL में जो भी कमांड होते हैं,उनको Quary के नाम से जाना जाता है,आइए जानते हैं,कि यह Quary कैसे कार्य करती हैं,और इनके syntax  क्या है ?

INSERT COMMAND

आपने ट्विटर या फेसबुक पर पोस्ट तो किया ही होगा अगर आप gmail का उपयोग करते हैं,तब आपने अपने दोस्तों  या ऑफिशियल ईमेल किया होगा आप जो डाटा एंट्री करते हैं,वह डेटाबेस एसक्यूएल के इंसर्ट कमांड के द्वारा ही होता है,यह तो हुआ general database concept में यह कमांड कैसे होती है,इसे आप एक उदाहरण से समझ सकते हैं :-

Water connection  table

Table  Name =  Waterconnection

 Table field =  WaterConID,   OwnerName  ,  WardName , OwnerMobileNumber

Insert command   syntax —

INSERT INTO table_name (column1, column2, column3, column4 …)

  VALUES (value1, value2, value3,value4  …);

——————————— Example ———————————-

INSERT INTO Waterconnection  (WaterConID,  

OwnerName,  WardName, OwnerMobileNumber)

 VALUES (WTR1234 ,suman ,ward13,7845321234);

WaterConIDOwnerNameWardNameOwnerMobileNumber
WTR1234sumanward137845321234
insert table

ऊपर दिए गए उदाहरण से हम समझ सकते हैं,कि वॉटर कनेक्शन टेबल में कैसे data  insert होता है |

UPDATE COMMAND

जैसे आप INSERT COMMAND द्वारा डाटा को इंसर्ट करते हैं,उसी तरह अगर आपसे कोई गलती हो गई है,और उसे आप को सुधारना है,तब update command द्वारा data को update करते हैं |

Update command syntax –

UPDATE table_name

SET column1 = value1, column2 = value2 column3 = value3, column4 = value4 …

WHERE condition;

——– Example ——

Update Waterconnection  set  OwnerName = raj 

Where  WaterConID =  WTR1234

इस तरह से update command use करके आप  OwnerName को  update कर सकते हैं | 

WaterConIDOwnerNameWardNameOwnerMobileNumber
WTR1234rajward137845321234
update table

DELETE COMMAND

अगर आपको particular किसी record को deleteकरना है,तब आप delete query या delete command के द्वारा उस रिकॉर्ड को डिलीट कर सकते हैं,इसे आप एक उदाहरण के द्वारा समझ सकते हैं :-

Syntax

DELETE FROM table_name WHERE condition;

——— Example ————-

Delete from    Waterconnection  where  WaterConID =  WTR1234

WaterConIDOwnerNameWardNameOwnerMobileNumber
delete table

इस तरह से database table से particular connection id का record delete हो जाएगा |

SELECT  COMMAND

इसी तरह से select command  के द्वारा  किसी भी record को  database से निकाल kar रिपोर्ट के रूप में प्रस्तुत किया जाता है :- 

Syntax

SELECT column1, column2,…
FROM table_name;

——— Example —–

SELECT OwnerName  ,  WardName, OwnerMobileNumber
FROM Waterconnection

WaterConIDOwnerNameWardNameOwnerMobileNumber
WTR1234rajward137845321234
select table

इस तरह से SQL द्वारा हम  database में insert ,update ,delete और select command का उपयोग करते हैं,sql के अन्य function  है,जिनका उपयोग data को modify करने के लिए किया जाता है |

आज के पोस्ट में हमने क्या सीखा

आज हमने SQL क्या है,और इसकी क्या functionality है,के बारे में जानकारी प्राप्त की |

Manish Tiwari

नमस्कार दोस्तों , मैं मनीष तिवारी positivehindi.com का technical writer और फाउंडर हूं,एजुकेशन की बात करें, तो मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (Information technology) में इंजीनियरिंग ग्रैजुएट हूं,साथ ही मै एसबीआई लाइफ कंसलटेंट भी हूं,मुझे Microsoft technologies , MVC Technologies,SQL Server,HTML,E Governance Project,Crystal Report, Microsoft Reports में काम करने का अनुभव है,मुझे नई नई टेक्नोलॉजी संबंधित चीजों को सीखने और दूसरे को सिखाने में अच्छा लगता है |आप मेरे ब्लॉग में आए इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !

View all posts by Manish Tiwari →