January 7, 2025

Term life insurance से आप क्या समझते हैं ? आसान शब्दों में समझाइए

Term life insurance  जिसकी प्रीमियम राशि कम होती है,जबकि उससे मिलने वाला रिटर्न ज्यादा होता है,जोकि आपकी असामयिक मृत्यु पर आप के आश्रितों को ज्यादा से ज्यादा रिटर्न प्रदान करती हैं,आज की पोस्ट में हम जानेंगे यह क्यों इतनी महत्वपूर्ण है,और इसके क्या क्या बेनिफिट है |

term life insurance
term life insurance

Term life insurance क्या है ? आसान शब्दों में समझाएं ?

ऐसी इंश्योरेंस पॉलिसी जो निश्चित समय के लिए आपकी असामयिक मृत्यु होने पर आपके परिवार को निश्चित राशि प्रदान करें term life insurance कहलाती है, इसे आप एक उदाहरण से समझ सकते हैं, मान लीजिए आपकी age अभी 40 वर्ष है, और आप टर्म लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी 25 वर्षों की लेते हैं, तब 25 वर्ष के भीतर अगर आप की असमय मृत्यु होती है, तब बीमा कंपनी द्वारा आपको बीमा पॉलिसी बांड के अनुसार निश्चित राशि आपके नॉमिनी को प्रदान की जाती है |

आपके परिवार के लिए टर्म लाइफ इंश्योरेंस क्यों अत्यंत उपयोगी है  ?

दोस्तों IRDAI द्वारा कराए गए सर्वे के अनुसार भारत में केवल 3% से कम लोगों के पास लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी मौजूद है, जिसका मुख्य कारण इसके बारे में लोगों को समुचित जानकारी और इसके बेनिफिट्स के बारे में जानकारी ना होना माना जाता है,नीचे दिए गए पॉइंट से आप समझ जाएंगे टर्म लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी आपके परिवार के लिए क्यों इतनी महत्वपूर्ण है :-

वित्तीय सुरक्षा

अगर मैं आपसे पूछूं की आप की मंथली इनकम क्या है,आपका जवाब हो सकता है,कि मेरी मंथली इनकम ₹40000 है, क्या आप बता सकते हैं, कि अगर आपकी अश्मित मृत्यु हो जाए तब क्या आपके परिवार के पास ₹40000 की पर मंथ की व्यवस्था है, इसी व्यवस्था को बनाने के लिए टर्म लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी को इंट्रोड्यूस किया गया क्योंकि यह आपके जरूरत के अनुसार आप को वित्तीय सहायता प्रदान करती हैं, अगर आपने 40 लाख का टर्म इंश्योरेंस प्लान लिया हुआ है, तब निश्चित समय तक जब तक आप की पॉलिसी वैलिड है,आप अपने परिवार को आप के ना रहने पर भी ₹40000 प्रति माह का वित्तीय मदद कर पाएंगे यही टर्म लाइफ इंश्योरेंस की सबसे बड़ी खासियत है |

मानसिक शांति

दोस्तों जैसे ही आप घर से बाहर निकलते हैं, तब आप कह नहीं सकते हैं,कि आप सही सलामत घर वापस आ पाएंगे जो कि एक अनिश्चितता को जन्म देती है, जिसके कारण आप शांत दिमाग से कोई भी कार्य सही तरीके से नहीं कर पाएंगे इन सभी   दुविधा को दूर करने के लिए आपको एक ऐसी पॉलिसी की आवश्यकता है, जो आपके नहीं रहने पर भी आपके परिवार को वित्तीय सहायता  प्रदान करें जिससे आपका परिवार किसी के ऊपर बोझ ना हो इन सभी परेशानियों का एक ही हाल है टर्म इंश्योरेंस प्लान जो आपकी वित्तीय जरूरत को बहुत हद तक पूरा कर देता है जिसमें कम राशि देकर आप अधिक क्लेम प्राप्त कर सकते हैं |

कम प्रीमियम राशि

वित्तीय सुरक्षा के साथ ही टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी कम प्रीमियम में उपलब्ध होती हैं, जिसके कारण कम आमदनी वाला व्यक्ति भी  कम प्रीमियम अदा कर अधिक क्लेम राशि को प्राप्त कर सकता है, जैसे कि अगर आप की आमदनी पर मंथ के हिसाब से ₹30000 है, जिसकी प्रीमियम राशि साल में आपको अलग-अलग  लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों द्वारा निर्धारित की गई राशि जो कि 30,000 के करीब कम या ज्यादा हो सकती है, जिससे आप समझ ही सकते हैं, कि ₹30000 अदा कर 30,00000 रूपए तक की बीमा क्लेम राशि अपने परिवार के लिए  जुटा सकते हैं |

टर्म लाइफ इंश्योरेंस कितने प्रकार की होती हैं ?आसान शब्दों में समझाएं

टर्म प्लान दो तरह के होते हैं, Traditional term plans , Term plans with Return of Premium  आइए जानते हैं, इनके बारे में

Traditional term plans

अगर आपको कम प्रीमियम पर ज्यादा रिस्क कवर चाहिए तो आपको ट्रेडिशनल टर्म प्लान लेना चाहिए इसमें कोई भी अनहोनी होने पर आपके परिवार को ज्यादा रिस्क कवर मिलेगा मान लीजिए कि आप ₹30000 प्रति वर्ष का टर्म प्लान लिए हुए हैं,तब रिस्क कवर आपको 3000000 रूपए तक मिल सकता है जो कि आपकी आयु पर निर्भर करेगा ट्रेडिशनल प्लान में मेच्योरिटी पीरियड कंप्लीट होने पर किसी भी तरह का रिफंड नहीं मिलता है, जिसके कारण इसे ट्रेडिशनल टर्म प्लान कहा जाता है |

Term plans with Return of Premium

अगर आपको मैच्योरिटी होने पर आपके द्वारा भरी गई प्रीमियम राशि रिफंड के रूप में चाहिए तब आपको यह प्लान उपयोग में लाना चाहिए इसे आप एक उदाहरण से समझ सकते हैं मान लीजिए आप प्रति साल ₹30000 प्रीमियम राशि का भुगतान कर रहे हैं तब यह प्लान अगर 25 साल का है और आप एक अभी 30 साल है, तब 55 वर्ष कंप्लीट होने पर आपके द्वारा भरी गई थी नियम राशि आपको रिफंड के रूप में मिल जाएगी इस टाइम प्लान में  रिस्क कवर कम होती है  |

आज की पोस्ट से हमने क्या जाना

अगर आप अपने परिवार को अपने ना रहने पर भी वित्तीय सहायता प्रदान करना चाहते हैं जिससे कि आपके परिवार को किसी के सामने हाथ ना फैलाना पड़े तब आपको टर्म इंश्योरेंस प्लान लेना चाहिए जिसके बारे में आज इस पोस्ट में बताया गया आपको इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों को फॉरवर्ड करें जिससे लोग टर्म इंश्योरेंस के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकें |

Manish Tiwari

नमस्कार दोस्तों , मैं मनीष तिवारी positivehindi.com का technical writer और फाउंडर हूं,एजुकेशन की बात करें, तो मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (Information technology) में इंजीनियरिंग ग्रैजुएट हूं,साथ ही मै एसबीआई लाइफ कंसलटेंट भी हूं,मुझे Microsoft technologies , MVC Technologies,SQL Server,HTML,E Governance Project,Crystal Report, Microsoft Reports में काम करने का अनुभव है,मुझे नई नई टेक्नोलॉजी संबंधित चीजों को सीखने और दूसरे को सिखाने में अच्छा लगता है |आप मेरे ब्लॉग में आए इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !

View all posts by Manish Tiwari →