May 17, 2024

जीवन बीमा क्यों महत्वपूर्ण है ? आसान शब्दों में समझाएं

यह जीवन अनिश्चित है, यहां कभी कुछ भी हो सकता है, अगर आपके पास जीवन बीमा पॉलिसी नहीं है,तब यह और भी महत्वपूर्ण हो जाता है, कि हमें जीवन बीमा पॉलिसी क्यों लेना चाहिए आज की पोस्ट में हम जानेंगे कि जीवन बीमा पॉलिसी लेना आपके लिए क्यों महत्वपूर्ण है ?

why-life-insurance-is-important-in-hindi
जीवन बीमा

जीवन बीमा क्या है ? आसान शब्दों में समझाइए

जैसे-जैसे मनुष्य की आवश्यकता बढ़ रही है, उसके खर्चे भी बढ़ते जा रहे हैं, मान लीजिए आपकी इनकम महीने के हिसाब से 40000 हैं,और आपसे कोई पूछे कि आप इसमें से कितना पैसा बचाते हैं, ज्यादातर लोगों का यही जवाब होता है, कि इतनी महंगाई के कारण पूरे पैसे खर्च हो जाते हैं, अगर उसी आमदनी में से आपने कुछ पैसा save कर रखा है, जो आपके नहीं रहने पर आपके परिवार को मिलेगा ऐसे इन्वेस्टमेंट को आप जीवन बीमा का नाम दे सकते हैं, यह कई तरह की होती हैं, जिसमें कुछ समय के लिए आपको पैसा जमा करना पड़ता है,और समय पूर्ण होने पर आपको निश्चित राशि दी जाती है,और कुछ बीमा पॉलिसी हैं, ऐसी भी होती हैं, जिनमें केवल रिस्क कवर होता है, जैसे कि आपकी मृत्यु होने पर आपके परिवार को बीमा पॉलिसी के अनुसार  निश्चित राशि दी जाती है |

जीवन बीमा क्यों महत्वपूर्ण है ?

अगर कोई मुझसे पूछे कि जीवन बीमा क्यों इतना महत्वपूर्ण है,तक मेरा जवाब यही होगा कि अगर आपको अपने परिवार की परवाह है,और आप चाहते हैं, कि भगवान ना करे कि आपको अगर कुछ हो जाए  तभी आपका परिवार पहले की तरह जीवन यापन कर पाए इसके लिए आपको अपने परिवार की  फाइनेंसियल सुरक्षा के लिए जीवन बीमा पॉलिसी लेनी चाहिए यह क्यों महत्वपूर्ण है आप इसे नीचे कुछ उदाहरणों से समझ सकते हैं :-

अगर आप वेतन भोगी कर्मचारी हैं 

मान लीजिए कि किसी कर्मचारी का वेतन ₹30000 बनता है,और वह उसी के हिसाब से अपने महीने का खर्चा जैसे कि बिजली का बिल बच्चों की पढ़ाई की फीस और अगर उसका घर अपना नहीं है, तब घर का किराया वहन करता है, कुछ पैसे वह अपनी अचानक आने वाली जरूरतों के लिए भी बचा कर रखता है,अभी के समय में उसके पास कोई भी बीमा सुरक्षा नहीं है, बीमा सुरक्षा से मतलब यह है, कि आपके जाने के बाद भी उसके पास ₹30000 प्रति माह की परमानेंट इनकम की व्यवस्था रहनी चाहिए अगर ऐसी व्यवस्था उसके पास नहीं है, तब आपका परिवार क्या करेगा  इसके लिए आपको ऐसी व्यवस्था करनी पड़ेगी की आपके जाने के बाद भी आप का परिवार ₹30000 पर मंथ बैंक द्वारा प्राप्त कर सकें |

अपना कोई छोटा सा बिजनेस चलाते हैं

अगर आप अपना कोई छोटा बिजनेस चलाते हैं, जिसकी आमदनी निश्चित नहीं होती है, हो सकता है, कि कभी 30 से 40,000 हजार प्रतिमाह आए या हो सकता है, उससे ज्यादा या कम भी आ सकता है, लेकिन अगर आप साल में कुछ पैसा बचा कर किसी भी तरह की बीमा पॉलिसी ले लेते है तब वह आपके परिवार को वित्तीय सहायता आपके नहीं रहने पर भी प्रदान करती है, कुछ पॉलिसी मेच्योरिटी होने पर आपको बीमा सुरक्षा के साथ ही साथ अच्छा रिटर्न भी प्रदान करती है जिससे आपके परिवार को वित्तीय परेशानी नहीं  झेलनी पड़ेगी |

उच्च आमदनी और व्यवसाय वाले व्यक्ति  हो

अगर आप प्राइवेट या गवर्नमेंट सेक्टर में काम करते हैं, और आपकी आमदनी इतनी हो कि आपको टैक्स पेड़ करना पड़े तब आप  जीवन बीमा पॉलिसी लेकर टैक्स बेनिफिट  पा सकते हैं, क्योंकि गवर्नमेंट द्वारा आपको मिलने वाली राशि पर किसी भी तरह का टैक्स नहीं लगाया जाता है |

अगर आपके छोटे बच्चे हैं 

दोस्तों अगर आपके बच्चे छोटे हैं, और आपकी आमदनी इतनी नहीं है,कि आप आगे चलकर उसकी उच्च शिक्षा के लिए अधिक पैसे की व्यवस्था कर पाए तब आप बच्चे के छोटे रहते हुए एजुकेशन पॉलिसी ले सकते हैं, जिसमें थोड़ा थोड़ा पैसा जमा कर आप जब आपका बच्चा बड़ा हो जाएगा तब उसके हायर एजुकेशन के लिए आपको पैसे की दिक्कत नहीं होगी क्योंकि एजुकेशन पॉलिसी बच्चे की उच्च शिक्षा में काम आएगी |

इन सब उदाहरण को देखते हुए आप समझ सकते हैं, कि जीवन बीमा पॉलिसी किसी भी परिवार के लिए क्यों इतनी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसे लेने पर वित्तीय स्थिरता के साथ ही साथ आपके परिवार और बच्चों का भविष्य भी सुरक्षित आप कर सकते हैं |

Manish Tiwari

नमस्कार दोस्तों , मैं मनीष तिवारी positivehindi.com का technical writer और फाउंडर हूं,एजुकेशन की बात करें, तो मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (Information technology) में इंजीनियरिंग ग्रैजुएट हूं,साथ ही मै एसबीआई लाइफ कंसलटेंट भी हूं,मुझे Microsoft technologies , MVC Technologies,SQL Server,HTML,E Governance Project,Crystal Report, Microsoft Reports में काम करने का अनुभव है,मुझे नई नई टेक्नोलॉजी संबंधित चीजों को सीखने और दूसरे को सिखाने में अच्छा लगता है |आप मेरे ब्लॉग में आए इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !

View all posts by Manish Tiwari →