May 17, 2024

The Surprising Ways how the internet can Eliminate poverty ? आश्चर्यजनक तरीके से इंटरनेट गरीबी को कैसे दूर कर सकता है ?

अगर आप अच्छे गायक हैं,और आपके पास कोई रोजगार का साधन नहीं है,तब आप अपना यूट्यूब चैनल खोलकर पैसा कमा सकते हैं,क्या आप बता सकते हैं कि यूट्यूब कैसे चलता है,यूट्यूब एक तरह का सॉफ्टवेयर है,जिस को चलाने के लिए आपको Internet की आवश्यकता पड़ेगी इससे आप समझ ही गए होंगे कि  इंटरनेट ही वह टेक्नोलॉजी है, जिससे यूट्यूब तो क्या फेसबुक, इंस्टाग्राम ,टि्वटर, यह सभी सॉफ्टवेयर चलते हैं,आज के पोस्ट में हम जानेंगे कि इंटरनेट कैसे लोगों को रोजगार मुहैया करा रहा है,साथ ही साथ यह कैसे लोगों की गरीबी भी दूर कर रहा है, और इसके बारे में हम जानेंगे कि इंटरनेट क्या है ? और इसका इतिहास क्या है ?

इंटरनेट क्या है ? What is internet  in Hindi ?

एक से अधिक कंप्यूटर अगर इंटरनेट प्रोटोकॉल सूट का उपयोग कर एक दूसरे से कनेक्टेड हो तब ऐसे नेटवर्क को internet कहते हैं |

इसे आप एक उदाहरण से समझ सकते हैं,अगर आप अपने घर में कंप्यूटर खोल कर बैठे हैं,और आपका दोस्त कहीं  फॉरेन कंट्री  से कंप्यूटर के माध्यम से जुड़ा हुआ हो तब ऐसे नेटवर्क को हम इंटरनेट कहते हैं |

इंटरनेट का इतिहास

इंटरनेट की शुरुआत यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका में एक रिसर्च प्रोजेक्ट के असाइनमेंट के तौर पर हुई उस समय एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर के बीच टाइम शेयरिंग किस तरह से होती है,और डाटा एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर तक कैसे पहुंचता है,के बारे में रिसर्च चल रहा था , ARPANET के डेवलपमेंट के  साथी इंटरनेट की शुरुआत सन 1960 के दशक में हो गई थी |

आश्चर्यजनक तरीके से इंटरनेट गरीबी को कैसे दूर कर सकता है ?

The Surprising Ways how the internet can Eliminate poverty in hindi
internet poverty

अगर आपके पास पैसे कमाने का कोई साधन ना हो और रोजगार ना हो और मान लीजिए कि आप पढ़ाई भी कम किए हैं तब आप स्वरोजगार कैसे पा सकते हैं,रोजगार ना होने की स्थिति में आप अपने परिवार का पालन पोषण कैसे करेंगे इस टेक्नोलॉजी के जमाने में इंटरनेट ऐसा साधन बनकर उभरा है जिसका उपयोग कर आप पैसा कमा सकते हैं और अपनी गरीबी को भी दूर कर सकते हैं, नीचे Top 3 ऐसे उपाय बताए जाएंगे की जिसका उपयोग कर आप पैसा कमा सकते हैं और दूसरे को भी रोजगार दे सकते हैं :-

1- रोचक वीडियो बना कर

अगर आपके पास वीडियो रिकॉर्ड करने वाला मोबाइल फोन है,तब आप इसका उपयोग कर वीडियो बना सकते हैं,और उसे सॉफ्टवेयर जैसे कि यूट्यूब ,फेसबुक पर अपलोड कर पैसा बना सकते हैं,इसके लिए जरूरी यह बात है,कि आपके द्वारा बनाया गया वीडियो यूनिक और कहीं से कॉपी किया हुआ नहीं हो तब जितना ज्यादा आप का वीडियो देखा जाएगा आपको इतनी रिवेन्यू प्राप्त होगी इसके लिए आपको थोड़ा टेक्निकल नॉलेज जैसे कि कैसे वीडियो बनाना है,और सॉफ्टवेयर में अपलोड करना है, की जानकारी की जरूरत पड़ेगी |

2- यूनिक फोटो शेयर कर

अगर आप अच्छे फोटोग्राफर है,तब आप अपनी खींची हुई फोटो को इंस्टाग्राम या अन्य फोटो अपलोड एप पर पोस्ट कर पैसे कमा सकते हैं,शुरू में तो आप अपने मोबाइल का उपयोग कर भी फोटो ले सकते हैं,और उसने कुछ पैसा कमा कर अच्छी कैमरे को ले सकते हैं |

3- अच्छे लेखन के द्वारा

अगर आप पढ़े लिखे हैं,और आपके पास रोजगार नहीं है,और किसी विशेष क्षेत्र का आपको नॉलेज है,तब आप अपना ब्लॉग स्टार्ट कर यूनिक लेखन के द्वारा पैसे कमा सकते हैं,आपके ब्लॉग में जितने ज्यादा लोग विजिट करेंगे उसी ज्यादा आपको आमदनी होगी |

आज के पोस्ट में हमने किया जाना

आज हमने इंटरनेट के बारे में जाना और इसका उपयोग कर हम अपनी आमदनी को कैसे बढ़ा सकते हैं यह भी जानने की कोशिश की |

Manish Tiwari

नमस्कार दोस्तों , मैं मनीष तिवारी positivehindi.com का technical writer और फाउंडर हूं,एजुकेशन की बात करें, तो मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (Information technology) में इंजीनियरिंग ग्रैजुएट हूं,साथ ही मै एसबीआई लाइफ कंसलटेंट भी हूं,मुझे Microsoft technologies , MVC Technologies,SQL Server,HTML,E Governance Project,Crystal Report, Microsoft Reports में काम करने का अनुभव है,मुझे नई नई टेक्नोलॉजी संबंधित चीजों को सीखने और दूसरे को सिखाने में अच्छा लगता है |आप मेरे ब्लॉग में आए इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !

View all posts by Manish Tiwari →