अगर आप internet का उपयोग करते हैं,या किसी भी तरह का ऑनलाइन ट्रांजैक्शन चाहे वह Net Banking हो या MobileApp के द्वारा इसके लिए सबसे पहले आपको क्या करना पड़ता है,आप सबसे पहले अपने कंप्यूटर या मोबाइल को on करते हैं,और Web browser में URL type करते हैं, यूआरएल टाइप करने के बाद जो page आपके सामने open होता है,इंटरनेट की भाषा में उसे Webpage कहते हैं,अगर आपकी थोड़ी भी रुचि इंटरनेट या मोबाइल टेक्नोलॉजी में है,तब वेब पेज के बारे में आपको knowledge होना चाहिए आज के पोस्ट में हम जानेंगे कि What is Webpage ? and its life cycle in hindi ?
What is Webpage?
Contents
Web browser में दिखने वाला कोई भी Hypertext document Webpage कहलाता है,क्या आप वेबसाइट के बारे में जानते हैं,क्योंकि इसका रिलेशन वेब पेज से है,अगर वेबसाइट नहीं रहेगी तो वेबपेज भी नहीं रहेंगे उदाहरण के तौर पर अगर बुक नहीं रहेगी तो उसके पेज का क्या काम जिस तरह से बुक सभी पेजों को संभाल कर रखता है,वही काम वेबसाइट भी करता है,एक वेबसाइट में अनगिनत वेबपेज हो सकते हैं |
Hypertext document क्या है ?
कंप्यूटर या मोबाइल स्क्रीन पर जो भी text display होते हैं,Hypertext document है,Text से मतलब की वह वीडियो इमेज या text document हो सकते है,जैसे ही आप अपने mouse से किसी भी वेबसाइट के लिंक को क्लिक करते हैं,Hypertext document एक्टिव हो जाते हैं,और आपको कंप्यूटर स्क्रीन पर वेब पेज के रूप में देखते हैं |
वेब पेज (Webpage) कैसे कार्य करते हैं ?
इसको समझने केलिए आपको client , server concept को समझना पड़ेगा :-
क्लाइंट (client) क्या होता है ?
अगर हम किसी पिज़्ज़ा कॉर्नर पर जाते हैं,जैसे ही हम पिज़्ज़ा ऑर्डर करते हैं,पिज्जा किसी कंप्यूटर या सॉफ्टवेयर के माध्यम से ही आर्डर होता है,इसी माध्यम को हम Client कहते हैं,यह कंप्यूटर, हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर हो सकता है |
सर्वर ( server ) क्या होता है ?
जैसे ही हमारा पिज़्ज़ा ऑर्डर होता है,वह डिटेल जहां जाकर सेव होती है,उसे कंप्यूटर की भाषा में Server कहा जाता है,सर्वर ज्यादातर सेंट्रलाइज लोकेशन में होते है,मान लीजिए कि डोमिनोज के आउटलेट रीवा ,दिल्ली अन्य जगहों पर खुले हैं,लेकिन उसका सर्वर अमेरिका में स्थित है |
ऊपर दिए गए डिटेल से आप क्लाइंटऔर सरवर के बारे में तो जान ही गए होंगे जैसे ही कोई requirement क्लाइंट के द्वारा भेजी जाती है,उस डिटेल को request कहते हैं,यह request server के पास जाती है,और server में जो data Save है,वह response. Webpage के रुप में हमें दिखाई देता है,इस तरह से Client ,Server model से हम किसी webpage को access कर पाते है |
Webpage life cycle क्या होता है ?
हर चीज की एक life cycle होती है,इसके अनुरूप कार्य जिस तरह से मनुष्य जन्म लेता है,और आगे की गतिविधियां जैसे कि जवानी,बुढ़ापा निश्चित है,उसी तरह से वेब डेवलपमेंट में भी page की एक life cycle होती है,आज हम जानेंगे है,ASP.NET की Webpage life cycle जो नीचे बताई जा रही है :-
Page Request क्या होता है |What is page request in hindi
जैसे ही user की query send होती है,Asp.net Server analyze करता है,कि यह request पहले भी कहीं save है,या नहीं अगर पहले से Cached में request है, तब वहां पुराने recordsको ही user को send कर देता है,नहीं तो new request server के पास भेजी जाती है,इस process को Page request कहते हैं |
Start क्या होता है | what is start in hindi
Start stage में life cycle की Request और Response की गतिविधियां नियंत्रित होती हैं |
Initialization क्या होता है | what is initialization in hindi
किसी भी पेज में बहुत सारे controls जैसे कि dropdown list, textbox होते हैं, Initialization process में हर control की UniqueID जनरेट होती है |
Load क्या होता है | what is load in hindi
आपने banking software में textbox या dropdown list तो देखा ही होगा dropdown list में select करने पर आपको state के नाम आते हैं,जो कि database से connect होकर load होते हैं,load process में यही कार्य होता है,हर control अपनी data full load करता है |
postback event handling क्या होता है | what is postback event handling in hindi
loading process complete होने के बाद हर कंट्रोल में Validater लगे होते हैं,अगर कोई कंट्रोल में error आती है,तब वह Validater कार्य करते हैं, Postback event handling process में यही Validater कार्य करते हैं,और हर कंट्रोल के Validation को चेक करते हैं |
Rendering क्या होता है | what is rendering in hindi
Postback event complete होने के बाद हर control की state value , View state में जाकर save हो जाती है,जिसका फायदा यह होता है,कि बार-बार control की database connectivity की जरूरत नहीं पड़ती है,और server पर load कम पड़ता है, यह सभी कार्य Rendering process में होते हैं |
Unload क्या होता है | what is unload in hindi
Process complete होने के बाद Unload event fire होता है,और client के पास complete webpage भेज दिया जाता है,और Response , Request process complete हो जाती है |
आज के पोस्ट में हमने क्या जाना है ——-
वेब पेज क्या होता है,कैसे कार्य करता है,और इसका life cycle क्या है | इसके बारे में आज के पोस्ट में हमने जानकारी प्राप्त की |