आप यदि कहीं बाहर घूमने गए हैं,तब किसी जगह का एड्रेस ढूंढने के लिए आप क्या करते हैं ?आप google में जाकर उस जगह के बारे में voice search यह type कर उस जगह को आसानी से ढूंढ लेते हैं, इस सब से आप तो समझ ही गए होंगे गूगल एक famous search engine हैं,जहां आप अपनी जानकारी सेकंड में प्राप्त कर लेते हैं, क्या आप जानते हैं, कि इतना लोकप्रिय क्यों हुआ ? और इसके महत्वपूर्ण फ्यूचर कौन-कौन से हैं ? आज की पोस्ट में हम जानेंगे लोकप्रिय सर्च इंजन गूगल के बारे में |
गूगल क्या है ? What is google in Hindi ?
Contents
आपको यह पता लगाना है कि दिल्ली से मेरठ के बीच में कितने पेट्रोल पंप पड़ेगी तब आप क्या करेंगे ? आप सबसे पहले गूगल में जाकर अपनी query को या तो सर्च करेंगे या वॉइस सर्च के द्वारा गूगल से मदद लेंगे इस उदाहरण से आप समझ गए होंगे कि google एक सर्च इंजन है, जहां आप अपनी query का रिजल्ट बहुत ही आसानी से प्राप्त कर लेते हैं, जब गूगल की शुरुआत हुई थी तब यह एक सर्च इंजन था | लेकिन आज के समय में यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस , क्लाउड कंप्यूटिंग , मशीन लर्निंग के क्षेत्र में कार्य कर रहा है |
गूगल का इतिहास| History of Google
गूगल की शुरुआत स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी मैं 1996 में हुई दो पीएचडी स्टूडेंट फ्रेंड्स जिनका नाम Larry Page , Sergey Brin था | अपने पीएचडी असाइनमेंट के तौर पर सर्च इंजन को चुना | जिसका नाम आगे चलकर Google पड़ा |
Google कैसे कार्य करता है ? How google works in Hindi
Google Search PageRank algorithm पर कार्य करता है,आइए जानते हैं, कि यह कैसे कार्य करता है स्टेप बाय स्टेप
Crawling
क्या आप बता सकते हैं, कि जैसे ही गूगल सर्च में आप कुछ टाइप करते हैं,तब वह इतनी जल्दी सही-सही रिजल्ट कैसे आपके सामने प्रस्तुत कर देता है, इसके पीछे एक लंबी प्रोसेस चलती है,जिसमें सबसे पहले गूगल के crawlerवेबसाइट के वेब पेज में आपके टैक्स को ढूंढते हैं,जो कि पहले से ही उनके पास सुरक्षित रहता है,अगर कुछ new web page आए हैं,तो उसे Crawling process से add कर है, इस तरह से Crawling प्रोसेस कंप्लीट होती है |
Indexing
crawling प्रोसेस कंप्लीट होने के बाद गूगल के पास बहुत सारे पेज आ जाते हैं, जो कि आपके query से संबद्घ रहते हैं, इसके बाद indexing प्रोसेस शुरू होती है,जिसमें गूगल विभिन्न web page में मौजूद वीडियोस, इमेज और टैक्स को एनालाइज कर google index में स्टोर कर लेता है |
Ranking
Indexing process कंप्लीट होने के बाद गूगल के पास मौजूद वेब पेजों में से आपके लिए सबसे रिलेवेंट रिजल्ट गूगल लेकर आता है, यह रिजल्ट लोकेशन और लैंग्वेज के हिसाब से अलग अलग हो सकते हैं, जैसे कि अगर आप अपनी बाइक से सफर कर रहे हैं, और नजदीक के पेट्रोल पंप के बारे में गूगल से पूछेंगे तब या रिजल्ट भारत और लंदन में अलग अलग हो सकते हैं, इस तरह से गूगल किसी सर्च क्वेरी के रिजल्ट को आपके सामने प्रस्तुत करता है |
गूगल इतना लोकप्रिय क्यों हुआ ? Why did Google become so popular in Hindi ?
मार्केट शेयर के हिसाब से गूगल 90% सर्च इंडस्ट्रीज में अपना शेयर रखता है, इससे आप समझ ही गए होंगे कि गूगल की लोकप्रियता क्यों इतनी अधिक है, इसकी लोकप्रियता के पीछे कुछ महत्वपूर्ण कारण नीचे बताए जा रहे हैं:-
उपयोग में आसान
कोई भी सॉफ्टवेयर तभी सक्सेज होता है, जब उसका इंटरफ़ेस लोगों को आसान लगे गूगल का इंटरफ़ेस तो इतना आसान है, कि आप केवल एक textbox में अपनी query को लिखते हैं,और आपके सामने सटीक रिजल्ट प्रस्तुत हो जाता है, जो इसके इंटरफ़ेस के कारण संभव हुआ है |
त्वरित गति
मान लीजिए आप कहीं रास्ते में जा रहे हैं,और आपको किसी दोस्त के घर का एड्रेस ढूंढना हो तब आप search software की मदद से सर्च करते हैं,रिजल्ट आने में काफी समय लग जाता है,तब आप उस सॉफ्टवेयर का दोबारा उपयोग नहीं करेंगे लेकिन गूगल के मामले में ऐसा नहीं है,आपके बोलते ही रिजल्ट आपके सामने प्रस्तुत रहता है,जो इसकी सबसे बड़ी विशेषता है,जिसके कारण Google आज इतना #top 1 popular search software है |
सटीक रिजल्ट
गूगल सर्च इंजन का उपयोग करते समय आपने देखा ही होगा कि जो रिजल्ट आप चाहते हैं,एक्यूरेट उसी से रिलेटेड रिजल्ट आपको मिलता है,जो इतनी पॉपुलर को और बढ़ाता है |
आज की पोस्ट में हमने क्या सीखा
आज हमने गूगल के बारे में जाना कि कैसे कार्य करता है और इतना लोकप्रिय क्यों हुआ |