May 17, 2024

सेंसर क्या है ?और इसके आश्चर्यजनक लाभ ? What is a sensor ? and its amazing benefits?

(Sensor kay hai)  इसे आप एक उदाहरण से समझ सकते हैं,आप अपने स्मार्टफोन का कीपैड लॉक fingerprint scanner से स्कैन कर अनलॉक करते हैं, क्या आप बता सकते हैं, फिंगरप्रिंट स्कैनर क्या है? इसका जवाब है,कि यह एक तरह का सेंसर है,जो आपके फिंगरप्रिंट को स्कैन कर पहले से आपके मोबाइल में आपके फिंगरप्रिंट से मैच करता है,और आपके मोबाइल को अनलॉक करता है,इसी तरह मार्केट में अनेकों सेंसर है,जिसके बारे में जानना अति महत्वपूर्ण है,आज की पोस्ट में हम जानेंगे सेंसर, इसके आश्चर्यजनक लाभ ?

सेंसर क्या है? What is a sensor in Hindi?

what is sensor in hindi
sensor

आपके घर में लगा हुआ eye sensor lock जैसे ही आपके आंखों को स्कैन करता है, जो कि एक तरह का input है,और उसे output में कन्वर्ट करके आपके घर में लगे हुए दरवाजे को ओपन करता है,अगर आपकी eye match नहीं होती है,तब डोर अनलॉक नहीं होता है,इससे हम कह सकते हैं,कि sensor एक तरह की output device  है,जो input को output में कन्वर्ट करती है | सेंसर या तो डिवाइस ,मॉड्यूल ,सब सिस्टम हो सकते हैं,जो किसी अन्य डिवाइस के साथ मिलकर कार्य करते हैं |

सेंसर कितने प्रकार के होते हैं ? What are the types of sensors in Hindi

सेंसर को उसके उपयोग के आधार पर कई भागों में बांटा जा सकता है नीचे  #top 5 sensors  के बारे में बताया जा रहा है :-

Monitoring sensors

क्या बता सकते हैं, कि मौसम की जानकारी और आपके घर की सुरक्षा कैसी होती है, इसका उत्तर है,Monitoring sensors द्वारा मौसम में बदलाव आदि की जानकारी पहले ही आपको मिल जाती है,जिससे समय रहते ही आप अपनी फसलों की रक्षा कर सकते हैं,मॉनिटरिंग सेंसर आपके कार की स्पीड और ट्रैफिक जाम से  भी आपको बचाते हैं |

Light Sensor

शहरों में लगी हुई स्टेट लाइट दिन में भी जलती रहती हैं, जिससे बिजली का अनावश्यक व्यय होता है,क्या बता सकते हैं,कि इसे कैसे ऑटोमेट किया जा सकता है, इसका उत्तर है light sensor जो light energy को electrical signal में कन्वर्ट कर उसमें लगे हुए डिवाइस में यह सिग्नल पहुंचा देती है, कि अब दिन हो गया है,जिसका रिजल्ट या होता है,कि लाइट ऑटोमेटिक दिन होते ही बंद हो जाती हैं,जिससे गवर्नमेंट की  इलेक्ट्रिसिटी save होती है |

Touch  Sensor

आजकल सभी के पास टच स्क्रीन मोबाइल है,क्या आप बता सकते हैं,कि यह टच स्क्रीन मोबाइल कैसे कार्य करता है,टच स्क्रीन मोबाइल में touch sensor लगे होते हैं,जिनमें टच करते ही एक्टिव हो जाते हैं,और कमांड  फायर हो जाता है,आजकल टच सेंसर का उपयोग touch screens mobile , स्मार्ट टीवी और lamps में भी हो रहा है |

Pressure Sensor

कोई भी इंस्ट्रूमेंट जो liquid या gas के प्रेशर  की गणना करें Pressure Sensor कहे जाते हैं,आपके  घर में सप्लाई होने वाली गैस जो pipe line के माध्यम से आपके घर में पहुंचती है,के प्रेशर की गणना भी Pressure Sensor  के द्वारा की जाती है |

Temperature Sensor

बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियों में जब फूड प्रोसेसिंग की जाती है,तब वहां पर temperature बहुत महत्वपूर्ण घटक है,क्योंकि यदि टेंपरेचर ज्यादा हो गया तो समान के खराब होने का खतरा बना रहता है,इसको दूर करने के लिए temperature sensor का उपयोग किया जाता है, जो निश्चित टेंपरेचर तक ही फूड प्रोसेसिंग करते हैं, इनका उपयोग मेडिकल डिवाइस, केमिकल फैक्ट्री में होता है |

सेंसर कैसे कार्य करते हैं  ?

सेंसर कैसे कार्य करते हैं इसे आप एक रियल उदाहरण से समझ सकते हैं, जैसे कि आपको पता ही है,आपके टच स्क्रीन मोबाइल में टच सेंसर लगे होते हैं, जिसे आप स्टेप बाय स्टेप इसके working को समझ सकते हैं :-

touch sensor
touch sensor

स्टेप 1

प्रतिरोधक जिसे Resistive भी कहते हैं,किसी भी टच स्क्रीन मोबाइल में पहला कमांड है,जैसे ही आप अपने मोबाइल के टच स्क्रीन को टच करते हैं, यह एक्टिव हो जाता है |

स्टेप 2

जैसी ही डिवाइस को input प्राप्त होता है,वह उसे output में convert कर देता है,यह आउटपुट   आम लोगों को समझ में आने वाले patterns  में होता है,जैसे कि आप अपने fingerprint scanner का उपयोग कर अपने मोबाइल को अनलॉक करते हैं |

स्टेप 3

इनपुट का आउटपुट में कन्वर्जन होने के बाद आपका मोबाइल अनलॉक हो जाता है,जिसका उपयोग आप आसानी से कर सकते हैं,sensor के कारण आपका मोबाइल सुरक्षित रहता है,और कोई दूसरा व्यक्ति उसे ओपन नहीं कर सकता |

Sensor के Amazing benefits क्या हैं ?

आम जीवन में हम कई तरह के sensor का उपयोग करते हैं,लेकिन इसके बारे में हमें जानकारी नहीं होती है,जैसे कि मान लीजिए आप अपने मोबाइल का उपयोग करते हैं,जिसमें टचस्क्रीन सेंसर लगे रहते हैं,आइए जानते हैं कि Sensor के क्या-क्या amazing benefits है:—-

1-सटीक गणना

कोई भी सिस्टम तभी सक्सेज हो सकता है,जब वह  एक्यूरेट रिजल्ट दे जैसे कि मौसम के बारे में ही ले लीजिए अगर मौसम की जानकारी सही हो तब हम किसानों की कितनी बड़ी मदद कर सकते हैं,यह सेंसर का ही कमाल है,कि तूफान आने के पहले ही हम मछुआरों को इसकी सूचना दे देते हैं |

2-  लागत में कमी

जैसे ही हम sensor का उपयोग करते हैं, हमारे सिस्टम सटीक गणना के साथ ही अच्छी प्रोडक्शन देते हैं, जिससे कम समय में भी अधिक प्रोडक्शन होता है,जिससे लागत में कमी आती है |

3- समय की बचत

टाइम सेंसर का उपयोग कर हम ट्रैफिक सिग्नल को आसानी से मैनेज कर सकते हैं,जिससे इस में लगने वाले समय की बचत होगी और ऑटोमेटिक मशीनों में प्रोडक्शन होने से माल जल्दी तैयार होगा और समय भी बचेगा |

सेंसर के क्या Disadvantages हैं ?

इसके डिसएडवांटेज में मुख्य रूप से इसका Sensitive होना है,मौसम में अचानक बदलाव आ जाए तब हो सकता है,यह सही काम ना करें उसी तरह अगर इसमें कोई खराबी आ जाए तब यह उसी कार्य को बार-बार करने लगता है,या कुछ इसके Disadvantages हैं |

आज की पोस्ट में हमने क्या सीखा

आज हमने सेंसर क्या होते हैं ? कितने प्रकार के होते हैं ?और कैसे कार्य करते हैं ? के बारे में जानकारी ली और हमने इसके amazing benefits और डिसएडवांटेज भी जाना |

अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो ज्यादा से ज्यादा लोगों को फॉरवर्ड करें |

Manish Tiwari

नमस्कार दोस्तों , मैं मनीष तिवारी positivehindi.com का technical writer और फाउंडर हूं,एजुकेशन की बात करें, तो मैंने इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (Information technology) में इंजीनियरिंग ग्रैजुएट हूं,साथ ही मै एसबीआई लाइफ कंसलटेंट भी हूं,मुझे Microsoft technologies , MVC Technologies,SQL Server,HTML,E Governance Project,Crystal Report, Microsoft Reports में काम करने का अनुभव है,मुझे नई नई टेक्नोलॉजी संबंधित चीजों को सीखने और दूसरे को सिखाने में अच्छा लगता है |आप मेरे ब्लॉग में आए इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद !

View all posts by Manish Tiwari →